पानीपत: पूरा देश आजादी के जश्न में डूबा है. 73वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जगह-जगह ध्वजारोहण कार्यक्रम किए गए. सीएम मनोहर लाल ने जहां सोनीपत में ध्वजारोहण किया, कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने पंचकूला में झंडा फहराया तो वहीं कैबिनेट मंत्री कविता जैन ने पानीपत में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की.
शिवाजी स्टेडियम में ध्वजारोहण
कैबिनेट मंत्री कविता जैन ने पानीपत के शिवाजी स्टेडियम में ध्वजारोहण कर परेड को सलामी दी. कविता जैन से शहीदों को श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर कविता जैन से प्रदेश वासियों को स्वतंत्रता दिवस और रक्षा बंधन की भी शुभकामनाएं दी.
ये भी पढ़िए:जश्न-ए-आजादी: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सोनीपत में फहराया तिरंगा
शहीदों को कविता जैन ने किया नमन
अपने संबोधन में कविता जैन ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों के बलिदान को ये देश कभी नहीं भूलेगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में आज पूरी दुनिया भारत का लोहा मान रहा है. कविता जैन ने आर्टिकल 370 का भी अपने संबोधन में जिक्र किया.