पानीपत: हरियाणा के पानीपत में इन दिनों चोरी की घटनाए रूकने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला पानीपत के समालखा इलाके से सामने आया है. यहां एक ढाबे के बाहर पार्किंग में खड़ी गाड़ी का दिनदहाड़े शीशा तोड़कर उसमें रखा बैग चुरा लिया गया. पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. कार मालिक जब कार से सामान लेने आया तो उसे वारदात का पता लगा. उसने मामले की शिकायत पुलिस को दी. पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर मामले की आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
करनाल से समालखा लड़की देखने आया था परिवार- समालखा पुलिस स्टेशन को दी शिकायत में मनोज नाम के शख्स ने बताया कि वह मधुबन करनाल का रहने वाला है. उसकी मधुबन पुलिस लाइन के साथ अशोक विहार कॉलोनी में कपड़े की दुकान है. रविवार सुबह 10 बजे समालखा के सत्तर माइल स्टोन ढाबा पर अपने छोटे भाई के लिए लड़की देखने आए थे.
उन्होंने अपनी गाड़ी को ढाबे की पार्किंग में लगा दिया था. दोपहर करीब 12:45 बजे वह गाड़ी से समान लेने आया तो देखा की गाड़ी का साइड का शीशा टूटा हुआ है. गाड़ी के अंदर रखा बैग भी गायब था. बैग के अंदर 5 ग्राम की सोने की अंगूठी और नकदी समेत महंगी दवाइयां और मेकअप किट थी.
ये भी पढ़ें-पानीपत में चोरों का आतंक: दो मकानों और एक मोबाइल शॉप से हुई लाखों रुपये की चोरी
भाभी की अंगूठी पहना किया रिश्ता पक्का- मनोज ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि वह अपने छोटे भाई के लिए लड़की देखने गए थे. रिश्ता पक्का करने के तौर पर सोने की अंगूठी भी ले गए थे. जो कि उस बैग में चोरी हो गई. बैग और अंगूठी चोरी होने के बाद मनोज ने अपनी पत्नी की अंगूठी लेकर भाई से लड़की को पहनवाई और रिश्ता पक्का किया.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP