पानीपत: पानीपत से मौत का दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है. दो बच्चों के पिता ने अपनी गर्लफ्रेंड से वीडियो कॉल पर बात कर रहता था. अचानक दोनों में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया है, जिसके बाद युवक ने फांसी पर झूलकर मौत को गले लगा लिया.
जानकारी के मुताबिक 25 साल का जाफर बत्रा कॉलोनी में अपनी बीवी और दो बच्चों के साथ रहता था. जाफर की अपनी ही फैक्ट्री में काम करने वाली एक लड़की से उसकी दोस्ती चल रही थी. मौत से पहले युवक ने लड़की से वीडियो कॉल भी की जिस दौरान दोनों का किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया.
झगड़े से गुस्साए युवक ने खुद को मौत के घाट उतारने की ठान ली और वीडियो कॉल काटते ही अपने ही मोबाइल का कैमरा ऑन करके कैमरे के सामने फंदा लगा लिया. गले में फंदा लगते ही युवक ने बचने की कोशिश तो की लेकिन फंदा गले में इस कदर जकड़ गया कि कुछ ही देर में तड़प-तड़प कर उसकी जान चली गई.
ये भी पढ़िए: गैंगवार: एक बार फिर गोलियों से दहला हरियाणा का ये गांव, जानिए वजह
जांच अधिकारी ने बताया कि युवक मानसिक रूप से परेशान चल रहा था. इसी के चलते आत्महत्या की, लेकिन मृतक के भाई का आरोप है कि पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही और परिवार के लोग लड़की पर कार्रवाई करने की मांग कर रही हैं, क्योंकि परिवार के लोगों का आरोप है कि जाफर को आत्महत्या के लिए लड़की ने उकसाया है.
घटना पानीपत की बत्रा कॉलोनी की बताई जा रही है. जहां युवक ने वीडियो कॉल के दौरान ही अपनी गर्लफ्रेंड के सामने खुदकुशी कर ली. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
ये भी पढ़िए: शर्मनाक: यमुनानगर में 13 साल की मासूम हुई 5 महीने की गर्भवती, रिश्तेदार पर दुष्कर्म का आरोप