पानीपत: जिले के गांव पसीना कलां रोड पर फैक्ट्री के क्वार्टर में एक 13 वर्षीय बच्चे ने आत्महत्या कर ली. आनन-फानन में परिजन तुरंत उसे पानीपत के सामान्य अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मामले की सूचना पर पुलिस ने सरकारी अस्पताल पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया.
जानकारी के अनुसार राजकुमार और सोमवती मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं. वे 4 महीने पहले ही पानीपत में काम करने के लिए आए थे. उन्हें फैक्ट्री में ही बने क्वार्टर में कमरा दिया गया था. राजकुमार और सोमवती के दो बच्चे हैं. यहां वह अपने बच्चों के साथ रहते थे. परिजनों ने पुलिस को बताया कि गुरुवार को उनका बड़ा बेटा राहुल नहाने के लिए बाथरुम में गया था. वहां उससे प्लास्टिक की बाल्टी टूट गई.
बाल्टी टूटने पर उसकी मां सोमवती ने उसे डांट दिया. जिसके बाद से राहुल आहत हो गया. इस घटना के बाद सोमवती काम पर चली गई और जब गुरुवार शाम को लौटी तो उसका बेटा राहुल कमरे में मृत मिला. इस पर मां चिल्लाने लगी तो आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और वे राहुल को तुरंत अस्पताल लेकर गए. जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मां सोमवती ने बताया कि सिर्फ बाल्टी टूटने के लिए उसने अपने बेटे को थोड़ा सा डांट दिया था.
पढ़ें : परिजन कनाडा जाने के लिए एयरपोर्ट छोड़कर आए, युवक ने की आत्महत्या, जानें पूरा मामला
डांटने के बाद राहुल ने उस दिन खाना भी नहीं खाया था और जब वह आज फैक्ट्री से लौटी तो उसके बेटे राहुल ने यह खौफनाक कदम उठा लिया. अस्पताल के चिकित्सकों ने पानीपत में आत्महत्या की सूचना पानीपत पुलिस थाना औद्योगिक सेक्टर 29 को दी. जिस पर पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए पानीपत सामान्य अस्पताल के शव गृह में रखवा कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.