ETV Bharat / state

पानीपत में बूट हाउस के मालिक की गला रेत कर हत्या - panipat news

पानीपत के सनोली रोड शिव मावा भंडार के पास बंटी चप्पल स्टोर के मालिक की हत्या का मामला सामने आया है. बदमाशों ने मालिक का गला रेत कर की हत्या कर दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

murder owner of boot shop in Panipat
murder owner of boot shop in Panipat
author img

By

Published : Mar 15, 2020, 11:16 AM IST

पानीपत: सनोली रोड शिव मावा भंडार के पास बंटी चप्पल स्टोर के मालिक की हत्या का मामला सामने आया है. बदमाशों ने मालिक का गला रेत कर की हत्या कर दी. बूट हाउस की पहली मंजिल पर मृतक का शव पड़ा था. बताया जा रहा है कि रात लगभग 9:45 बजे पड़ोसी दुकानदार ने खून से लथपथ शव देखा था.

पुलिस के मुताबिक लूटपाट की आशंका जताई जा रही है. पुलिस आसपास की दुकानों के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. आसपास के दुकानदारों ने बताया कि शव बूट हाउस की पहली मंजिल पर मिला था. दुकान का गल्ला खाली मिला था.

पानीपत में बूट हाउस के मालिक की गला रेत कर हत्या, देखें वीडियो

फिलहाल पुलिस लूटपाट की आशंका जता रही है. रात 9:45 पर दुकान में कोई नजर नहीं आया तो पड़ोसी संजय और सतनाम ने आवाज लगाई. जब जवाब नहीं मिला तो सतनाम ऊपर गया और देखा कि वहां पर दुकानदार का शव पड़ा था.

ये भी जानें- कीमत से अधिक रेट पर मास्क बेचा तो होगी जेल: नोडल अधिकारी

उसके बाद उसने तुरंत उसके भाई को सूचित किया गया और पुलिस को सूचना दी. फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है. आपको बता दें कि एसोसिएशन के प्रधान भारत कटारिया जूते चप्पलों के थोक व्यापारी हैं.

कटारिया ने बताया कि वो करीब 8:30 बजे पेमेंट लेने के लिए रमेश के पास गया था. करीब पांच मिनट वो रमेश के पास बैठे तब दुकानदार रमेश ने उनको 2500 रुपये पेमेंट दी थी और उस समय उसके पास एक कस्टमर महिला और एक युवक खरीदारी करने के लिए बैठे हुए थे.

इसके बाद करीब 10:00 बजे उनके पास फोन आया है कि दुकानदार रमेश की किसी ने गला रेत कर हत्या कर दी है. गौरतलब है कि सनौली रोड पर पिछले 6 माह में ये तीसरी बड़ी घटना है. डीएसपी सतीश वत्स का कहना है कि दुकानदार की दुकान में सीसीटीवी नहीं थे. हम आसपास जो कैमरे लगे हैं. उनकी सीसीटीवी चेक कर रहे हैं

पानीपत: सनोली रोड शिव मावा भंडार के पास बंटी चप्पल स्टोर के मालिक की हत्या का मामला सामने आया है. बदमाशों ने मालिक का गला रेत कर की हत्या कर दी. बूट हाउस की पहली मंजिल पर मृतक का शव पड़ा था. बताया जा रहा है कि रात लगभग 9:45 बजे पड़ोसी दुकानदार ने खून से लथपथ शव देखा था.

पुलिस के मुताबिक लूटपाट की आशंका जताई जा रही है. पुलिस आसपास की दुकानों के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. आसपास के दुकानदारों ने बताया कि शव बूट हाउस की पहली मंजिल पर मिला था. दुकान का गल्ला खाली मिला था.

पानीपत में बूट हाउस के मालिक की गला रेत कर हत्या, देखें वीडियो

फिलहाल पुलिस लूटपाट की आशंका जता रही है. रात 9:45 पर दुकान में कोई नजर नहीं आया तो पड़ोसी संजय और सतनाम ने आवाज लगाई. जब जवाब नहीं मिला तो सतनाम ऊपर गया और देखा कि वहां पर दुकानदार का शव पड़ा था.

ये भी जानें- कीमत से अधिक रेट पर मास्क बेचा तो होगी जेल: नोडल अधिकारी

उसके बाद उसने तुरंत उसके भाई को सूचित किया गया और पुलिस को सूचना दी. फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है. आपको बता दें कि एसोसिएशन के प्रधान भारत कटारिया जूते चप्पलों के थोक व्यापारी हैं.

कटारिया ने बताया कि वो करीब 8:30 बजे पेमेंट लेने के लिए रमेश के पास गया था. करीब पांच मिनट वो रमेश के पास बैठे तब दुकानदार रमेश ने उनको 2500 रुपये पेमेंट दी थी और उस समय उसके पास एक कस्टमर महिला और एक युवक खरीदारी करने के लिए बैठे हुए थे.

इसके बाद करीब 10:00 बजे उनके पास फोन आया है कि दुकानदार रमेश की किसी ने गला रेत कर हत्या कर दी है. गौरतलब है कि सनौली रोड पर पिछले 6 माह में ये तीसरी बड़ी घटना है. डीएसपी सतीश वत्स का कहना है कि दुकानदार की दुकान में सीसीटीवी नहीं थे. हम आसपास जो कैमरे लगे हैं. उनकी सीसीटीवी चेक कर रहे हैं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.