पानीपत: सीआईए-1 पुलिस ने शुक्रवार को बाइक चोरी के आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान जुलफान पुत्र नुरहसन निवासी गांव नारायणा पानीपत के रूप में हुई है.
पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी को चौटाला मोड़ जीटी रोड़ पानीपत से गिरफ्तार किया है. आरोपी ने चोरीशुदा बाइक को बरामद करवाया. जिसके बाद आरोपी को न्यायलय में पेश करके न्यायिक हिरासत मे भेजा गया.
ये भी पढ़ें- पलवल में फसल काटकर वापस लौट रहे किसान को गोली मारकर की लूट
बता दें कि, बीते 18 मार्च को सलमान पुत्र जमसेद वासी गांव खोतपुरा ने थाने में शिकायत दे बताया था कि दिनांक 18-3-21 को वह अपने गांव से कलन्दर पीर पानीपत पर आया हुआ था. वो अपनी मोटरसाइकिल 11 वार्ड की तरफ वाली गली में खड़ी करके अन्दर चला गया.
जब वह कलन्दर पीर से बाहर आया तो उसे उसकी मोटरसाइकिल वहां पर नहीं मिली. नामपता नामालुम चोर उसकी मोटरसाइकिल चोरी करके ले गया. जिस शिकायत पर थाना किला पानीपत ने मामला दर्ज किया गया था. इस मामले में पुलिस ने अब बाइक चोर को पकड़ लिया है.
ये भी पढ़ें- हिसार में मामूली सी बात पर बुजुर्ग को मारा थप्पड़, हुई मौत..वजह जानकर रह जाएंगे हैरान