ETV Bharat / state

पानीपत से डाक कांवड़ लेने हरिद्वार गया 18 साल का छात्र गंगा में बहा - बिहोली गांव पानीपत

पानीपत के बिहोली गांव का छात्र हरिद्वार डाक कांवड़ लेने गया. खबर है कि 18 साल का शिवम गंगा में बह गया. गोताखोरों और प्रशासन की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हैं.

panipat youth drowned in ganga
panipat youth drowned in ganga
author img

By

Published : Jul 15, 2023, 12:18 PM IST

पानीपत से हरिद्वार डाक कांवड़ लेने गया 18 साल का छात्र गंगा में बह गया. छात्र पानीपत के बिहोली गांव से हरिद्वार डाक कांवड़ लेने गया था. शुक्रवार शाम को वो चंडी घाट पर नहा रहा था. अचानक वो गहरे पानी में नियंत्रण खो बैठा और गंगा में डूब गया. उसके साथ नहा रहे साथियों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन वो कामयाब नहीं हो पाए. छात्र पानी के तेज बहाव में बह गया. जिसकी तलाश में गोताखोरों की टीम जुटी हुई है. अभी तक छात्र का कोई सुराग नहीं लग पाया है.

ये भी पढ़ें- करनाल में बाढ़ से बढ़ रहा मौतों का आंकड़ा: पानी में डूबने से 13 साल के बच्चे की मौत, दूसरे को सुरक्षित बाहर निकाला

बिहोली गांव के सरपंच संदीप ने बताया कि गांव से 3 डाक कावड़ गई थी. 12 जुलाई को कांवड़ के साथ गांव के अलग-अलग ग्रुप में करीब 30 युवा गए थे. जिनमें शिवम (करीब 18) पुत्र सतबीर भी शामिल था. हालांकि शिवम पहले भी दो बार डाक कांवड़ के साथ जा चुका है. 14 जुलाई की शाम करीब 4:30 बजे सभी युवक चंडीघाट पर नहा रहे थे. सभी नहा कर बाहर आ गए, लेकिन शिवम पानी में रही और कहा कि उसे गर्मी लग रही है, वो एक डुबकी लगाने जा रहा है.

बताया जा रहा है कि इस घाट पर गंगा का बहाव बहुत तेज था. जैसे ही शिवम ने डुबकी लगाई, वो भीतर नियंत्रण खो बैठा. डुबकी लगाने के बाद वो बाहर नहीं आया. कुछ दूरी पर उसके हाथ ऊपर की ओर दिखाई दिए. जिसे देखकर उसके साथ अंकित और मोहित ने बचाने का भी प्रयास किया, लेकिन वो बहाव में काफी दूर चला गया. फिलहाल पुलिस प्रशासन और गोताखोरों की मदद से छात्र की तलाश की जा रही है.

पानीपत से हरिद्वार डाक कांवड़ लेने गया 18 साल का छात्र गंगा में बह गया. छात्र पानीपत के बिहोली गांव से हरिद्वार डाक कांवड़ लेने गया था. शुक्रवार शाम को वो चंडी घाट पर नहा रहा था. अचानक वो गहरे पानी में नियंत्रण खो बैठा और गंगा में डूब गया. उसके साथ नहा रहे साथियों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन वो कामयाब नहीं हो पाए. छात्र पानी के तेज बहाव में बह गया. जिसकी तलाश में गोताखोरों की टीम जुटी हुई है. अभी तक छात्र का कोई सुराग नहीं लग पाया है.

ये भी पढ़ें- करनाल में बाढ़ से बढ़ रहा मौतों का आंकड़ा: पानी में डूबने से 13 साल के बच्चे की मौत, दूसरे को सुरक्षित बाहर निकाला

बिहोली गांव के सरपंच संदीप ने बताया कि गांव से 3 डाक कावड़ गई थी. 12 जुलाई को कांवड़ के साथ गांव के अलग-अलग ग्रुप में करीब 30 युवा गए थे. जिनमें शिवम (करीब 18) पुत्र सतबीर भी शामिल था. हालांकि शिवम पहले भी दो बार डाक कांवड़ के साथ जा चुका है. 14 जुलाई की शाम करीब 4:30 बजे सभी युवक चंडीघाट पर नहा रहे थे. सभी नहा कर बाहर आ गए, लेकिन शिवम पानी में रही और कहा कि उसे गर्मी लग रही है, वो एक डुबकी लगाने जा रहा है.

बताया जा रहा है कि इस घाट पर गंगा का बहाव बहुत तेज था. जैसे ही शिवम ने डुबकी लगाई, वो भीतर नियंत्रण खो बैठा. डुबकी लगाने के बाद वो बाहर नहीं आया. कुछ दूरी पर उसके हाथ ऊपर की ओर दिखाई दिए. जिसे देखकर उसके साथ अंकित और मोहित ने बचाने का भी प्रयास किया, लेकिन वो बहाव में काफी दूर चला गया. फिलहाल पुलिस प्रशासन और गोताखोरों की मदद से छात्र की तलाश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.