पानीपत: कोहंड रेलवे स्टेशन पर शताब्दी ट्रेन पर हमले की खबर (attacked on shatabdi train in panipat) सामने आई है. रेल में पंजाब के एडवोकेट जनरल अनमोल रतन सिद्धू शताब्दी एक्प्रेस के कोच (E2) में मौजूद थे. पंजाब के एडवोकेट जनरल दिल्ली में लॉरेंस की याचिका के विरोध में ही सुप्रीम कोर्ट में पेश हुए थे. इसके बाद वे अपनी लीगल टीम के साथ चंडीगढ़ जा रहे थे. जैसे ही ट्रेन पानीपत के कोहंड रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो किसी ने उन पर भारी चीज से हमला किया.
बाहर से किसी भारी चीज से हमले के चलते अनमोल रतन सिद्धू के पास की खिड़की का शीशा भी टूट गया. हालांकि इस हमले में उनको कोई चोट नहीं आई. वहीं पत्थर लगने से खिड़की का शीशा टूट गया. इसके बाद उन्होंने इस मामले की जानकारी पुलिस को दी. हमले की सूचना आरपीएफ पुलिस को मिली. सूचना मिलते ही आरपीएफ पुलिस मौके पर पहुंची. आरपीएफ पुलिस (Railway Police Force) के सब इंस्पेक्टर अमित कुमार ने कहा कि अभी उन्हें ट्रेन पर हमला होने की सूचना मिली है. फिलहाल कुछ साफ तौर पर कहा नहीं जा सकता कि हमला किस चीज से किया गया है और इसमें कितने लोग घायल हुए हैं. अमित कुमार के मुताबिक ये किसी शरारती तत्व का काम हो सकता है.
स्वर्ण शताब्दी में सफर कर रहे थे राहुल गांधी- गौरतलब है कि 15 सितंबर 2009 को श्रवण शताब्दी पर भी इसी तरह बच्चों ने पत्थर फेंक दिया था. पत्थर उसी कोच की खिड़की पर फेंका गया था जिस कोच में राहुल गांधी सफर कर रहे थे. पुलिस की जांच में भी है साफ हो गया था कि यह कोई हमला नहीं बल्कि बच्चों द्वारा की गई शरारत थी.