पानीपत: शाहाबाद में युवक की आत्महत्या का मामला तूल पकड़ता ही जा रहा है. नाराज परिजन और स्थानीय लोगों ने संजय चौक से लेकर लघु सचिवालय तक प्रदर्शन किया. लोगों ने लघुसचिवालय के सामने राज्यमंत्री कृष्ण बेदी का पुतला फूंका. इस दौरान लोगों ने जमकर सरकार और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की.
राज्य मंत्री कृष्ण बेदी पर लोगों ने लगाए आरोप
लोगों ने मंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा कि युवक का पीड़ित परिवार राज्यमंत्री कृष्ण बेदी के पास गुहार लगाने के लिए गया था, लेकिन मंत्री ने भी उनको कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया. इसके साथ मंत्री ने पीड़ित परिवार के साथ अभद्र व्यवहार किया.
लोगों का आरोप है कि मंत्री ने उनसे कहा कि जिसको मरना था वो तो मर गया. अब आप अपना पैसा लेकर समझौता कर लो. जिस वकील पर आरोप लगे हैं वो कृष्ण बेदी का पर्सनल वकील है. मंत्री उसकी गिरफ्तारी नहीं करवा सकते हैं.
ये भी पढ़ें:-करनाल में पुरानी रंजिश के चलते चली गोलियां, इलाके में दहशत का माहौल
लोगों के इस आरोप के बाद अभी तक राज्यमंत्री कृष्ण बेदी की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. अब देखना होगा कि मंत्री जी इस पर क्या सफाई देते हैं.
युवक ने आत्महत्या से पहले बनाई वीडियो
बता दें कि 29 अगस्त को शाहाबाद में रमन तंवर नाम के युवक ने सुसाइड नोट लिख खुदकुशी की थी. खुदकुशी करने से पहले रमन ने एक वीडियो भी वायरल किया था. जिसमें उसने बताया था उसकी मौत का जिम्मेवार कौन है. खुदकुशी मामले में काफी दिन बीतने के बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी ना होने लोगों में काफी रोष है.