पानीपत: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 को लेकर सभी पार्टियों ने पूरी ताकत लगा दी है. बीजेपी के गृहमंत्री अमित शाह ने पानीपत में रैली को संबोधित किया. यहां अमित शाह ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान अमित शाह ने एनआरसी के मुद्दे पर भी कांग्रेस पर जमकर घेरा.
'कांग्रेसियों को मौसेरे भाई घुसपैठिए?'
अमित शाह ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि 'हम कहते हैं कि इस देश से घुसपैठिए हटाओ, लेकिन कांग्रेस कहती है, वो कहां जाएंगे?, कहां रहेंगे? क्या खाएंगे?' साथ ही भूपेंद्र सिंह हुड्डा और राहुल गांधी पर सवाल खड़े करते हुए अमित शाह ने कहा कि ये आपके मौसेरे भाई लगते हैं क्या?
'वोट बैंक के लिए देश की सुरक्षा ने समझौता नहीं'
इसके साथ ही अमित शाह ने लोगों को भरोसा दिलाते हुआ का कि राहुल गांधी और हुड्डा को विरोध करने दो. बीजेपी सरकार 2024 से पहले इन घुसपैठियों का चुन-चुन कर बाहर निकाल देगी. वोट बैंक के लिए देश की सुरक्षा को ताक पर नहीं रख सकते.
ये भी पढ़ें:-फरीदाबाद में अमित शाह ने भरी हुंकार, बोले- गांधी परिवार के दामाद के लिए हुड्डा ने खाई जमीन
'गांधी परिवार के दामाद के लिए खाई जमीन'
इतना ही नहीं शाह ने भूपेंद्र हुड्डा पर निशाना साधते हुए कहा कि हुड्डा साहब जब सत्ता में थे तो गांधी परिवार के दामाद के लिए हरियाणा के किसान की जमीन खा गए.
21 अक्टूबर को हरियाणा में मतदान
गौरतलब है कि हरियाणा में कुल 90 विधानसभा सीटें हैं, जहां पर 21 अक्टूबर को मतदान होना है. हरियाणा में 24 अक्टूबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे. भारतीय जनता पार्टी ने हरियाणा में 75+ का लक्ष्य रखा है, तो वहीं कांग्रेस पार्टी एक बार फिर सत्ता में वापसी के लिए जोर आजमाइश कर रही है.