पानीपत: शहर के सामान्य अस्पताल में जहां हजारों मरीज इलाज करवाने के लिए आते है. वहीं इन दिनों पानीपत का ये अत्याधुनिक सामान्य अस्पताल नशेड़ियों का अड्डा बन गया है. सामान्य अस्पताल में सरेआम ऑटो में नशेड़ी शराब पीते है. जैसे ही रात का अंधेरा शुरू होता है वैसे ही नशेड़ियों की महफिल सजने लगती है.
अस्पताल बना नशेड़ियों का अड्डा
नशेड़ियों की महफिल सामान्य अस्पताल के स्टाफ से डॉक्टर भी करते है. नजरअंदाज शिकायत पर हॉस्पिटल के मेडिकल सर्जन ने कार्यवाही का आश्वासन दिया है. आपको बता दें कि पानीपत में करोड़ों रुपए की लागत से अत्याधुनिक 5 मंजिला भवन का निर्माण करवाया गया है. लेकिन आजकल इस अत्याधुनिक भवन पर नशेड़ियों ने अपना कब्जा जमा लिया है.
बिखरी पड़ी रहती है शराब की बोतलें
सरेआम सामान्य अस्पताल के भवन के पास बनी कैंटीन के पास ऑटो चालक नशा करते है. ऑटो मे शराब की बोतलें बिखरी पड़ी रहती है. डॉक्टर और अस्पताल का स्टाफ भी यहां घूमता रहता है लेकिन किसी की भी नजर इन नशेड़ीयो के ऊपर नहीं पड़ी है. हालांकि रोजाना हजारों मरीज यहां पर उपचार करवाने के लिए आते है.
ये भी जाने- रादौर: बाइक रेहड़ी को बंद करवाने की मांग, टेम्पो यूनियन ने किया प्रदर्शन
अस्पताल प्रशासन को नहीं पता इस बारे में
किसी के साथ यह नशेड़ी कोई वारदात कर सकते है, लेकिन अस्पताल प्रशासन द्वारा इसकी और कोई खासा ध्यान नहीं दिया जा रहा है. वही जब इस बारे में सामान्य अस्पताल के मेडिकल सर्जन से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है, अगर ऐसा है तो इनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी.