पानीपत/कन्नौज: रविवार को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर तालग्राम थाना क्षेत्र के निकवा गांव के पास एक यात्रियों से भरी बस सड़क हादसे का शिकार हो गई. बताया जा रहा है कि ये हादसा बस का टायर फटने से हुआ था. टायर फटने के बाद बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई. इस हादसे में 20 यात्री घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं एक महीला की मौके पर ही मौत हो गई. महिला बिहार के समस्तीपुर की रहने वाली थी.
बता दें कि ये बस यात्रियों को हरियाणा के पानीपत से बिहार लेकर जा रही थी. बस में करीब 96 लोग सवार थे. सूचना पर पहुंची पुलिस और यूपीडा की टीम ने घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया और अन्य यात्रियों को दूसरे वाहन से रवाना किया गया. बताया जा रहा है कि 5 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है जिनकी जान बचाने में डॉक्टर्स लगे हुए हैं. वहीं एक्सप्रेस-वे पर ये हादसा होने के बाद वाहनों की लंबी कतार लग गई थी.
ये भी पढ़ें: पानीपत में दर्दनाक सड़क हादसे में दादा-दादी की मौके पर मौत, 6 वर्षीय पोता घायल
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे के तुरंत बाद आसपास के ग्रामीणों ने मौके पर पहुंच कर बस में फंसे लोगों के बाहर निकाला वरना स्थिति और भी भयानक हो सकती थी. जब तक पुलिस मौके पर पहुंची को कई लोगों को बस से बाहर निकाला जा चुका था. बाद में पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त बस को हटवा कर तालग्राम कट के पास खड़ा करवाया. जिसके बाद एक्सप्रेस-वे पर अन्य वाहनों की आवाजाही दोबारा शुरू हो पाई.