पानीपत: सीआईए-2 पानीपत (CIA-2 Panipat) की टीम ने एसपी के गैस गोदाम से 66 सिलेंडर चोरी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. प्रभारी इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया कि देर शाम उनकी टीम को गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली थी की संदिग्ध किस्म के 5-6 युवक एक सेंट्रो कार में रिफाइनरी गोल चक्कर के पास घूम रहे हैं और किसी अपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं.
पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दबिश देकर कार सहित आरोपी युवकों को काबू करके पूछताछ की तो उन्होंने 26 फरवरी की रात गांव काबड़ी में नहर बाईपास के नजदीक एचपी के गैस गोदाम से 55 सिलेंडर चोरी की बात कबूल कर ली. चोरी की वारदात के बारे में थाना पुराना औद्योगिक में संजय निवासी लतीफ गार्डन मॉडल टाउन की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है. इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया कि पुलिस टीम ने आरोपियों की निशानदेही पर चोरीशुदा 30 सिलेंडर गांव कुताना में निर्माणाधीन एक कमरें से बरामद किया है.
पुलिस ने जब अन्य सिलेंडरों के बारे में पूछताछ की तो आरोपियों ने बताया कि उन्होंने 25 सिलेंडर भगतराम कॉलोनी घरौंडा के रहने वाले रिंकू पुत्र सोहनलाल को बेचा है. आरोपियों ने ये 25 सिलेंडर रिंकू को 50 हजार रुपए में बेचे थे. चोरी के सिलेंडर खरीदने वाले आरोपी रिंकू को भी पुलिस टीम ने रिफाइनरी के पास से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने चोरीशुदा सिलेंडर खरीदकर दुकान के पीछे बने कमरे में छुपाकर रखे थे. आरोपी रिंकू के कब्जे से चोरी के 25 सिलेंडर बरामद किये गये हैं.
आपको बात दें कि थाना पुराना औद्योगिक में लतीफ गर्डन मॉडल टाउन के रहने वाले संजय पुत्र राजमल शिकायत देकर बताया था कि गांव काबड़ी में नहर बाइपास पर उसका एचपी गैस का गौदाम है. 26 फरवरी की रात अज्ञात चोर गोदाम से 66 भरे हुए गैस सिलेंडर चोरी कर ले गए. थाना पुराना औद्योगिक में संजय की शिकायत पर चोरी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम आरोपियों की पहचान व धरपकड़ में जुटी थी.
ये भी पढ़ें- गन्नौर में दिनदहाड़े घर का ताला तोड़कर लाखों की चोरी, अभी तक पुलिस की गिरफ्त से दूर चोर