ETV Bharat / state

हरियाणा पुलिस को 48 हजार साइबर क्राइम की मिली शिकायतें, 28 हजार फोन नंबर ब्लॉक करने की तैयारी

हरियाणा पुलिस को इस साल अभी तक 48 हजार साइबर क्राइम से जुड़ी शिकायतें मिल (Cyber Crime complaints in Panipat) चुकी हैं. इसी मामले में पुलिस अब बड़ी कार्रवाई की तैयारी में है. साइबर क्राइम से जुड़े 28 हजार मोबाइल नंबरों को ब्लॉक करने की तैयारी कर ली है.

पानीपत में साइबर क्राइम की शिकायतें
पानीपत में साइबर क्राइम की शिकायतें
author img

By

Published : Oct 28, 2022, 2:54 PM IST

पानीपत: हरियाणा में आपराधिक मामले बढ़ते जा रहे हैं. क्राइम की लिस्ट में सबसे ज्यादा साइबर अपराध के मामले (list of cyber crime in panipat) सामने आए हैं. अब तक हरियाणा पुलिस को लगभग 48 हजार साइबर क्राइम से जुड़ी शिकायतें मिल चुकी हैं. इनमें से करीब 28 हजार मोबाइल नंबर संदिग्ध मिले हैं, जिन्हें जल्द ही ब्लॉक करने की तैयारी हरियाणा पुलिस कर रही है.

सबसे ज्यादा नंबर हरियाणा के 9 जिले में मिले हैं, जिनमें गुरुग्राम और फरीदाबाद टॉप पर (Cyber Crime complaints in Panipat) है. इंडियन साइबर क्राइम को-ऑर्डिनेटर ने इन मोबाइल नंबरों को साइबर्टेक पोर्टल पर भी अपलोड कर दिया है. पुलिस अधिकारियों को एक पत्र के माध्यम से दूरसंचार विभाग की ओर से मोबाइल नंबर को ब्लॉक करने का आदेश दिया गया है.

इसमें लिखा गया है कि इन नंबरों का दुरुपयोग किया गया है. इसलिए इन नंबर्स के बारे में राष्ट्रीय साइबर अपराध रिर्पोटिंग पोर्टल पर सूचित किया गया है. नंबर ब्लॉक होने के बाद हरियाणा पुलिस आईईएमआई नंबर की भी जांच करेगी. सितंबर 2022 तक राज्य भर में 29 साइबर पुलिस थानों और 309 साइबर डेस्क के हेल्पलाइन नंबर 1930 पर 47 हजार से अधिक साइबर अपराध की शिकायतें मिली हैं. पुलिस ने धोखाधड़ी के 15 करोड़ से भी अधिक राशि को जब्त कर चुकी है. अब इन साइबर अपराध से जुड़ी जैसे साइबर ठगी, पोर्न साइटों से धमकाने में प्रयोग हुए नंबर पर जल्दी शिकंजा कसा जाएगा.

पानीपत पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने बताया कि (Panipat Cyber Crime) पानीपत में 1 हजार से अधिक मोबाइल नंबर शामिल हैं और पंचायती चुनाव खत्म होने के बाद इन पर तुरंत एक्शन लिया जाएगा. आपको बता दें कि गुरुग्राम में ऐसे 7142 नंबर आईडेंटिफाई किए गए हैं.

वहीं फरीदाबाद में 3 हजार 896 नंबरों को लिस्ट में शामिल किया (Cyber Crime case in Panipat) गया है. पंचकूला से 1 हजार 420 नंबर सोनीपत से 1 हजार 408, अंबाला से 1 हजार 101, रोहतक से 1045, पानीपत से 1034 और झज्जर से 1024 नंबर लिस्ट में शामिल है.

पानीपत: हरियाणा में आपराधिक मामले बढ़ते जा रहे हैं. क्राइम की लिस्ट में सबसे ज्यादा साइबर अपराध के मामले (list of cyber crime in panipat) सामने आए हैं. अब तक हरियाणा पुलिस को लगभग 48 हजार साइबर क्राइम से जुड़ी शिकायतें मिल चुकी हैं. इनमें से करीब 28 हजार मोबाइल नंबर संदिग्ध मिले हैं, जिन्हें जल्द ही ब्लॉक करने की तैयारी हरियाणा पुलिस कर रही है.

सबसे ज्यादा नंबर हरियाणा के 9 जिले में मिले हैं, जिनमें गुरुग्राम और फरीदाबाद टॉप पर (Cyber Crime complaints in Panipat) है. इंडियन साइबर क्राइम को-ऑर्डिनेटर ने इन मोबाइल नंबरों को साइबर्टेक पोर्टल पर भी अपलोड कर दिया है. पुलिस अधिकारियों को एक पत्र के माध्यम से दूरसंचार विभाग की ओर से मोबाइल नंबर को ब्लॉक करने का आदेश दिया गया है.

इसमें लिखा गया है कि इन नंबरों का दुरुपयोग किया गया है. इसलिए इन नंबर्स के बारे में राष्ट्रीय साइबर अपराध रिर्पोटिंग पोर्टल पर सूचित किया गया है. नंबर ब्लॉक होने के बाद हरियाणा पुलिस आईईएमआई नंबर की भी जांच करेगी. सितंबर 2022 तक राज्य भर में 29 साइबर पुलिस थानों और 309 साइबर डेस्क के हेल्पलाइन नंबर 1930 पर 47 हजार से अधिक साइबर अपराध की शिकायतें मिली हैं. पुलिस ने धोखाधड़ी के 15 करोड़ से भी अधिक राशि को जब्त कर चुकी है. अब इन साइबर अपराध से जुड़ी जैसे साइबर ठगी, पोर्न साइटों से धमकाने में प्रयोग हुए नंबर पर जल्दी शिकंजा कसा जाएगा.

पानीपत पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने बताया कि (Panipat Cyber Crime) पानीपत में 1 हजार से अधिक मोबाइल नंबर शामिल हैं और पंचायती चुनाव खत्म होने के बाद इन पर तुरंत एक्शन लिया जाएगा. आपको बता दें कि गुरुग्राम में ऐसे 7142 नंबर आईडेंटिफाई किए गए हैं.

वहीं फरीदाबाद में 3 हजार 896 नंबरों को लिस्ट में शामिल किया (Cyber Crime case in Panipat) गया है. पंचकूला से 1 हजार 420 नंबर सोनीपत से 1 हजार 408, अंबाला से 1 हजार 101, रोहतक से 1045, पानीपत से 1034 और झज्जर से 1024 नंबर लिस्ट में शामिल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.