पानीपत: दिल्ली निजामुद्दीन स्थित मरकज में शामिल जमातियों की देशभर में तलाश तेज कर दी गई है. अगर पानीपत की बात करें तो पानीपत में पुलिस की ओर से अबतक 102 जमातियों को काबू किया गया है. इन 102 में से 2 श्रीलंका से आए जमाती भी शामिल हैं.
पानीपत पुलिस कप्तान मनीषा चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी ओर से दूसरे राज्यों से आए 102 जमातियों को काबू किया गया है. इन सभी जमातियों की स्क्रिनिंग कराई जा चुकी है. जबकि 13 जमातियों के टेस्ट भी कराए गए जो नेगेटिव आए हैं.
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि जो दो श्रीलंका से आए जमाती पकड़े गए हैं, उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि ये 2 जमाती टूरिस्ट वीजा पर भारत आए थे. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अगर उन्हें भी किसी जमाती या संदिग्ध के बारे में कोई जानकारी मिलती है तो वो इसकी सूचना जल्द से जल्द पुलिस को दें.
ये भी पढ़िए: जमाती मरकज ने बढ़ाई हरियाणा में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या, सरकार की चिंता बढ़ी
गौरतलब है कि आज लॉकडाउन का 11वां दिन है, लेकिन लगातार मरीजों की संख्या बढ़ रही है. तीन दिनों में संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से उछाल आया है. प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 55 पहुंच गई है. 26 नए मरीज सामने आए हैं. आज सामने आए 26 मरीजों में से 22 का निजामुद्दीन मरकज से कनेक्शन है और एक भी हरियाणा का रहने वाला नहीं है. इन 22 में से चार विदेशी नागरिक हैं जिनमें तीन बांग्लादेश के और एक नेपाल का जमाती है. बाकी महाराष्ट्र, कर्नाटक, उत्तरप्रदेश समेत अन्य राज्यों के रहने वाले हैं