पंचकूला: भड़काऊ पोस्ट डालने के आरोप में चंडी मंदिर थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पंचकूला के चंडी मंदिर थाना पुलिस ने मोहम्मद गज़ाफी नाम के एक युवक को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी ने अपने व्हाट्सएप पर पाकिस्तानी नेता का एक वीडियो भाषण का स्टेटस लगाया था.
वीडियो में आज़ाद कश्मीर लेने, सेना का अपमान और आतंकवादी बुरहान की तारीफ की जा रही थी. इस युवक के खिलाफ़ चंडी मंदिर थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया था. मामले में पुलिस ने जम्मू व कश्मीर के कुपवाड़ा के रहने वाले मोहम्मद गज़ाफी नामक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
आरोपी पंचकूला के एक होटल में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था. चंडी मंदिर थाना पुलिस ने आरोपी को शनिवार को जिला अदालत में पेश किया, जहां से जिला अदालत ने आरोपी को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया.