पंचकूला: तीन कृषि कानूनों को लेकर दिल्ली में होने जा रहे किसानों के आंदोलन पर हरियाणा युवा कांग्रेस ने पंचकूला में पत्रकारवार्ता की. हरियाणा युवा कांग्रेस के प्रभारी शिवि चौहान ने बताया कि 26 तारीख को किसान दिल्ली कूच करेंगे और इस आंदोलन में भारत युवा कांग्रेस बढ़-चढ़कर भाग लेगा और युवा कांग्रेस के वॉलिंटियर, कार्यकर्ता हर संभव मदद किसानों की करेंगे.
शिवि चौहान ने बताया कि अगर 26 तारीख के बाद बीजेपी सरकार ने तीन कृषि काला कानूनों को वापस नहीं लिया या फिर उस कानून में बदलाव नहीं किया. तो युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता जिला स्तर से लेकर विधानसभा स्तर तक प्रदर्शन करेंगे और गूंगी, बहरी सरकार के खिलाफ आवाज उठाएंगे.
हरियाणा युवा कांग्रेस के प्रभारी शिवि चौहान ने कहा कि किसी प्रकार का कार्यक्रम या आंदोलन यदि बीजेपी करे तो सरकार को कोरोना का डर नहीं सताता और वहीं जब कांग्रेस किसी प्रकार का कार्यक्रम या आंदोलन करे. तो सरकार को कोरोना याद आ जाता है. उन्होंने कहा कि हाल ही में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की रैली में 10 हजार लोगों की संख्या थी. शिवि चौहान ने कहा कि कांग्रेस सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए और मुंह पर मास्क लगाकर कानून का पालन करते हुए अपना आंदोलन करेगी.
ये भी पढ़ें: पानीपत: मिर्गी का खतरा बढ़ाता है मोबाइल का ज्यादा इस्तेमाल, जिले में 15% लोग मिर्गी के मरीज