पंचकूला: सोमवार को पंचकूला के महिला थाने में हैरत में डाल देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, एक युवक एक विवाहिता महिला को कॉल करता था और जानकार होने का हवाला देकर उससे बातें करता था.
कुछ दिन बाद ही उसने लड़की को बताया कि वो उसका रिश्तेदार नहीं है और उस पर ये कहकर दबाव डालने लगा कि तुम मुझसे कपड़े उतार कर वीडियो कॉल करो और अगर तुम ऐसा नहीं करोगी तो मैं तुम्हारे पति को बता दूंगा कि तुम मुझसे बातें करती हो.
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि युवक की धमकी से वो डर गई. जिसके बाद उस युवक के साथ उसने वीडियो कॉल की. पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि जब वो उस युवक के साथ वीडियो कॉल कर रही थी तो उस दौरान युवक ने उसकी अश्लील वीडियो में स्क्रीन शॉट ले लिए और फिर उसके पति को भेज दिए.
महिला थाना प्रभारी नेहा चौहान ने बताया कि आरोपी पंजाब का निवासी है और पीड़िता की शिकायत पर आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- फरीदाबाद: दोस्त ने ही दोस्त के पिता सहित 4 परिजनों का किया कत्ल