पंचकूला: पंचकूला के रत्तेवाली गांव में खनन की जमीन पर खनन होने का विरोध करीब हफ्ते भर से गांव वासियों द्वारा किया जा रहा था. जिसके चलते पंचकूला पुलिस ने मंगलवार को मोर्चा संभाला और गांव वासियों को समझाने की कोशिश की, लेकिन इसी बीच गांव वासियों और पुलिस के बीच झड़प हो गई.
दरअसल, पंचकूला प्रशासन की ओर से रत्तेवाली गांव में माइनिंग को लेकर खनन के लिए जमीन अलॉट की गई थी. वहीं इस जमीन पर खनन होने का ग्रामीण विरोध कर रहे थे. जिसके चलते मंगलवार को सुबह पंचकूला पुलिस फोर्स को गांव में लगाया गया.
वहीं जब पुलिस ने ग्रामीणों को खनन की जमीन से हटाना चाहा, तो ग्रामीणों ने पंचकूला पुलिस पर पत्थरबाजी शुरू कर दी. पुलिस और ग्रामीणों के बीच इस झड़प में करीब 16 पुलिसकर्मी घायल हो गए.
घायल अवस्था में पुलिसकर्मियों को सेक्टर 6 नागरिक अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया. वहीं अस्पताल में पुलिस कर्मचारियों का हालचाल जानने पहुंचे पंचकूला के डीसीपी मोहित हाडा ने बताया कि मामले को लेकर 14 असामाजिक तत्वों को राउंडअप किया गया है.
ये भी पढ़िए: पलवल: बीएससी के छात्र की खेत में गोली मार कर हत्या, केस दर्ज
उन्होंने बताया कि 16 पुलिस कर्मचारी जो घायल हुए हैं उनमें से कुछ होमगार्ड के जवान भी हैं और 16 में से कुल तीन से चार पुलिस कर्मचारियों को गंभीर चोट आई है. डीसीपी ने बताया कि मामले को लेकर एफआईआर दर्ज की जा रही है. जो भी आरोपी पाया गया उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी,