पंचकूला: केंद्रीय राज्य मंत्री रतनलाल कटारिया मंगलवार को पंचकूला पहुंचे. जहां उन्होंने जिला सचिवालय के सभागार में पंचकूला जिला की दिशा बैठक ली. बैठक में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता भी मौजूद रहे.
बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कटारिया ने बताया कि इस बैठक में 24 एजेंडे रखे गए थे. उन्होंने बताया कि इस बैठक में भारत सरकार और राज्य सरकार की योजनाओ की समीक्षा की गई. पुदुचेरी में कांग्रेस की सरकार गिरने पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि पुदुचेरी में कांग्रेस के राज में भ्रष्टाचार इतना था कि सरकार अपने बोझ से ही गिर गई. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का सूपड़ा तो सारे हिंदुस्तान से ही साफ हो गया है और कांग्रेस सिसक रही है.
पंजाब में हुए नगर निगम चुनाव में बीजेपी को मिली हार पर बोलते हुए रतनलाल कटारिया ने कहा कि सरकार इसकी समीक्षा कर रही है. उन्होंने कहा कि हाल ही में पंचकूला नगर निगम चुनाव जीते हैं और सारा देश बीजेपी जीतेगी. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में बड़ी जबरदस्त जीत बीजेपी की होने वाली है और 5 राज्यों में बीजेपी अपना परचम लहराएगी.
ये भी पढ़िए: CM सहित कई लोगों को HC के वकील का नोटिस, जेपी दलाल के किसानों पर दिए बयान पर मांगा जवाब
बढ़ती महंगाई पर उन्होंने कहा कि सरकार का ध्यान फिलहाल किसानों की दिक्कत को सुलझाने में लगा है और जैसे ही किसानों की समस्या सुलझ जाएगी, इसके बाद बढ़ती महंगाई पर भी काम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि बढ़ते तेल के दामों की बात है तो इसके लिए रेगुलेटरी कमीशन बना हुआ है, जोकि दाम तय करता है.