पंचकूला: पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर रविवार को भारतीय जनता पार्टी पूरे हरियाणा में पौधारोपण कार्यक्रम कर रही है. इसी कार्यक्रम के तहत पंचकूला के श्री माता मनसा देवी में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ और विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने पौधारोपण कर भारत रत्न व पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी.
इस अवसर पर बीजेपी के अन्य पदाधिकारियो और कार्यकर्ताओं द्वारा भी पौधारोपण कर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी. पौधारोपण कर हरियाणा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने बताया कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और भारत के महान नेता अटल बिहारी वाजपेई की पुण्यतिथि पर सभी बीजेपी कार्यकर्ता श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं.
उन्होंने कहा कि अटल बिहारी बाजपेयी का जीवन हमें प्रेरित करता है. उन्होंने कहा कि उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर पूरे हरियाणा के गांव, शहर और शहर के हर वार्ड में अटल त्रिवेणी लगाई जा रही है. ओपी धनखड़ ने कहा कि ऐसे प्रयासों से प्रदेश में वन्य की कमी को पूरा करने में वो भी अपना योगदान दे सकते हैं.
ये भी पढ़ें- इन 5 गांवों ने दिए 'हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड' में 50 करोड़, जानें इन गावों के हालात
उन्होंने बताया कि रक्षाबंधन से लेकर आज तक पौधारोपण का संकल्प लिया है और पौधारोपण के बाद उसका पालन पोषण का भी संकल्प गए लिया है. धनखड़ ने कहा कि बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया है कि पूरे हरियाणा में वृक्ष लगाएंगे.