ETV Bharat / state

पंचकूला में अब तक हुई गेहूं की 37628 मीट्रिक टन खरीद - panchkula latest news

पंचकूला में लगातार गेहूं की खरीद की जा रही है. किसानों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इस बात का खयाल रखा जा रहा है. कोरोना संकट के चलते मंडी में आने वाले किसानों को मास्क, सैनिटाइजर और दस्ताने भी दिए जा रहे हैं.

total wheat purchasing in panchkula district
total wheat purchasing in panchkula district
author img

By

Published : May 23, 2020, 9:47 AM IST

पंचकूला: सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पंचकूला जिले में अब तक 37628 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है, जिसमें से 35262 मीट्रिक टन गेहूं का उठान कर लिया गया. इस बात की जानकारी उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने दी.

उन्होंने बताया कि गेहूं बेचने आ रहे जिले के किसानों को सैनिटाइजर, मास्क और हाथों के दस्ताने भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं. साथ ही जिले की मंडियों का नियमित निरीक्षण भी किया जा रहा है, ताकि किसानों को बारदाने आदि किसी प्रकार की दिक्कत ना हो.

इतने किसानों से हुई गेहूं की खरीद

उपायुक्त ने बताया कि जिला की विभिन्न मंडियों में हैफेड एवं हरियाणा वेयर हाउसिंग कॉरपोरेशन की ओर से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए 6318 किसानों का गेहूं खरीदा गया है. इन मंडियों में अब तक जितने गेहूं की आवक हुई है. उसे न्यूनतम समर्थन मूल्य 1925 रुपये प्रति क्विंटल की दर खरीदा गया है. पंचकूला के 483, रायपुर रानी के 3538 तथा बरवाला के 2297 किसानों का गेहूं खरीदा गया है.

ये भी पढ़े:-'राशन मिलने में नहीं होगी परेशानी, डिस्ट्रेस राशन टोकन वितरण में तेजी लाएगी सरकार'

मंडियों से गेहूं का हुआ उठान

हैफेड ने सबसे अधिक 20191 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की है. हरियाणा वेयर हाउसिंग कॉरपोरेशन ने 17437 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की है. जिसमें से 17944 मीट्रिक टन गेहूं का हैफेड और 17818 मीट्रिक टन गेहूं का हरियाणा वेयर हाउस कॉर्पोरेशन की ओर से किया गया है. शेष गेहूं का उठान युद्ध स्तर पर जारी है, ताकि किसान आसानी से गेहूं बिक्री के लिए मंडी में ला सकें.

पंचकूला: सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पंचकूला जिले में अब तक 37628 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है, जिसमें से 35262 मीट्रिक टन गेहूं का उठान कर लिया गया. इस बात की जानकारी उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने दी.

उन्होंने बताया कि गेहूं बेचने आ रहे जिले के किसानों को सैनिटाइजर, मास्क और हाथों के दस्ताने भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं. साथ ही जिले की मंडियों का नियमित निरीक्षण भी किया जा रहा है, ताकि किसानों को बारदाने आदि किसी प्रकार की दिक्कत ना हो.

इतने किसानों से हुई गेहूं की खरीद

उपायुक्त ने बताया कि जिला की विभिन्न मंडियों में हैफेड एवं हरियाणा वेयर हाउसिंग कॉरपोरेशन की ओर से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए 6318 किसानों का गेहूं खरीदा गया है. इन मंडियों में अब तक जितने गेहूं की आवक हुई है. उसे न्यूनतम समर्थन मूल्य 1925 रुपये प्रति क्विंटल की दर खरीदा गया है. पंचकूला के 483, रायपुर रानी के 3538 तथा बरवाला के 2297 किसानों का गेहूं खरीदा गया है.

ये भी पढ़े:-'राशन मिलने में नहीं होगी परेशानी, डिस्ट्रेस राशन टोकन वितरण में तेजी लाएगी सरकार'

मंडियों से गेहूं का हुआ उठान

हैफेड ने सबसे अधिक 20191 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की है. हरियाणा वेयर हाउसिंग कॉरपोरेशन ने 17437 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की है. जिसमें से 17944 मीट्रिक टन गेहूं का हैफेड और 17818 मीट्रिक टन गेहूं का हरियाणा वेयर हाउस कॉर्पोरेशन की ओर से किया गया है. शेष गेहूं का उठान युद्ध स्तर पर जारी है, ताकि किसान आसानी से गेहूं बिक्री के लिए मंडी में ला सकें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.