पंचकूला: बीते कुछ दिनों में पंचकूला में कोरोना मरीजों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई है. सोमवार को पंचकूला से 10 नए कोरोना मरीज मिले हैं. इन 10 लोगों में कोरोना संक्रमण पाए जाने की पुष्टि नागरिक अस्पताल की सीएमओ डॉ. जसजीत कौर ने की है. उन्होंने बताया कि पंचकूला में लगातार कोरोना ग्रस्त मरीजों का रिकवरी रेट बढ़ रहा है, जोकि अब मौजूदा समय में 96 प्रतिशत है.
नागरिक अस्पताल की सीएमओ डॉ. जसजीत कौर ने बताया कि पंचकूला में अब तक कुल 110 लोगों की कोरोना के चलते मौत हो चुकी है. उन्होंने बताया कि अब मौजूदा समय में कोरोना एक्टिव मरीजों में कमी देखने को मिल रही है. फिलहाल पंचकूला में 168 कोरोना एक्टिव मरीज हैं. जिनका इलाज स्वास्थ्य विभाग की ओर से किया जा रहा है. सीएमओ जसजीत कौर ने बताया कि पंचकूला में अब तक 143 स्वास्थ्यकर्मी भी कोरोना संक्रमित मिले हैं.
ये भी पढ़िए: हरियाणा: लोगों पर चढ़ गया बेकाबू ट्रैक्टर, देखिए दहला देने वाला वीडियो
सीएमओ ने बताया कि सोमवार को जो 10 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं. उनमें से 5 मरीज पंचकूला जिले के निवासी हैं, जोकि पंचकूला के विभिन्न क्षेत्रों और सेक्टरों के रहने वाले हैं. उन्होंने बताया कि पंचकूला में अब तक कुल 86879 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं, जिसमें से 9195 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए थे और इन 9195 मरीजों में से 6984 मरीज पंचकूला के रहने वाले थे. उन्होंने बताया कि अब तक कुल 6706 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं.