ETV Bharat / state

तंवर पर बोले बरालाः ये इंसान हार की बौखलाहट में ये सब कह रहा है - BARALA ON TANWAR

अशोक तंवर के EVM जलाने वाले बयान पर सुभाष बराला ने पलटवार किया है. बराला ने कहा कि हार की बौखलाहट में तंवर ये सब बात कर रहे हैं.

तंवर के वार पर बराला का पलटवार
author img

By

Published : May 14, 2019, 11:49 PM IST

पंचकूला: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर के EVM को जलाने वाले बयान पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने पलटवार किया है. बराला ने कहा कि ये इंसान हार की बौखलाहट में ये सब कह रहा है.

तंवर के वार पर पलटवार
सुभाष बराला ने अशोक तंवर के वार पर पलटवार करते हुए कहा कि ये इंसान अपनी हार से बौखला चुका है. तंवर को पता है कि वो हारने वाला है, इसलिए बौखलाहट में वो ऐसे बयान दे रहा है. बराला ने कहा कि तंवर सरकार को बदनाम करने के लिए ऐसे बयान दे रहा है, लेकिन जनता जानती है क्या सच है और क्या झूठ.

क्लिक कर देखें वीडियो

वोटिंग का बहिष्कार गलत- बराला
पंचकूला के गुमथला गांव के लोगों के चुनाव बहिष्कार करने पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि लोकतंत्र है और हर किसी की अपनी मांग होती है, लेकिन वोटिंग का बहिष्कार नहीं करना चाहिए.

हरियाणा में वोटिंग के दौरान हुई अव्यवस्था पर बोलते हुए कहा बराला ने कहा कि ऐसी घटना नहीं होनी चाहिए, लेकिन इसकी तुलना पश्चिम बंगाल से करना गलत है. क्योंकि वहां सीधे तौर पर हिंसा हुई है. जहां बीजेपी कार्यकर्ताओं को मारा गया.

पंचकूला: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर के EVM को जलाने वाले बयान पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने पलटवार किया है. बराला ने कहा कि ये इंसान हार की बौखलाहट में ये सब कह रहा है.

तंवर के वार पर पलटवार
सुभाष बराला ने अशोक तंवर के वार पर पलटवार करते हुए कहा कि ये इंसान अपनी हार से बौखला चुका है. तंवर को पता है कि वो हारने वाला है, इसलिए बौखलाहट में वो ऐसे बयान दे रहा है. बराला ने कहा कि तंवर सरकार को बदनाम करने के लिए ऐसे बयान दे रहा है, लेकिन जनता जानती है क्या सच है और क्या झूठ.

क्लिक कर देखें वीडियो

वोटिंग का बहिष्कार गलत- बराला
पंचकूला के गुमथला गांव के लोगों के चुनाव बहिष्कार करने पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि लोकतंत्र है और हर किसी की अपनी मांग होती है, लेकिन वोटिंग का बहिष्कार नहीं करना चाहिए.

हरियाणा में वोटिंग के दौरान हुई अव्यवस्था पर बोलते हुए कहा बराला ने कहा कि ऐसी घटना नहीं होनी चाहिए, लेकिन इसकी तुलना पश्चिम बंगाल से करना गलत है. क्योंकि वहां सीधे तौर पर हिंसा हुई है. जहां बीजेपी कार्यकर्ताओं को मारा गया.

Breaking Panchkula... 1 FILE ATTACHED.




हरियाणा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला का अशोक तंवर के बयान पर जवाब-
कहा कांग्रेस हरियाणा में इतिहासिक हार को देखते हुए बोंखला गई है जिसके चलते अशोक तंवर ईवीएम मशीनों वाली गाड़ियों की जलाने की बात कर रहे है।

कहा- कांग्रेस 10 की 10 सीटें हारने वाली है और बीजेपी सभी सीटों पर जीत हासिल करेगी।

पंचकूला के गुमथला गांव का लोक सभा चुनावों में वोटिंग के बहिष्कार पर बराला ने कहा-
लोकतंत्र है और हर किसी की अपनी मांग होती है लेकिन वोटिंग का बहिष्कार नही करना चाहिए।

हरियाणा में वोटिंग के दौरान हुई अव्यवस्था पर बोलते हुए कहा-
ऐसी घटना नही होनी चाहिए लेकिन पच्छिम बंगाल में पोलिंग बूथो पर आग लगाना, बूथ कैप्चर,बीजेपी कार्यकर्ताओं को मारने जैसी घटनाएं हुई है।
इसकी तुलना हरियाणा में कुछ जगहों पर हुई घटनाओ( वो भी नही होनी चाहिए थी) से बहुत अलग हैं।

बराला ने कहा अशोक तंवर 100% बुरी तरह हार रहे है और हार को टालने के लिए यह सब कुछ किया जा रहा है।




      REGARDS
ASHISH SHARMA
    PANCHKULA
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.