पंचकूला: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर पंचकूला के सेक्टर 1 स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में खेल एवं युवा मामलों के मंत्री संदीप सिंह ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि आगामी ऑलंपिक खेलों में महिलाएं लड़कों से ज्यादा से ज्यादा पदक लेकर आएं. इसके लिए खेल विभाग द्वारा महिलाओं को विशेष सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी.
इस दौरान संदीप सिंह ने महिला दिवस के मौके पर अनाउंसमेंट की है कि जब भी महिला खिलाड़ियों की टीमें बाहर खेलने के लिए जाएगीं तो उनके साथ महिला कोच ही नियुक्त किए जाएगें ताकि अभिभावक अपने बच्चों को पूर्ण सुरक्षित महसूस कर सकें.
पोषण पखवाड़े का भी शुभारंभ
कार्यक्रम के दौरान खेल एवं युवा मामले मंत्री संदीप सिंह ने पोषण पखवाड़े का भी शुभारम्भ किया. इसके तहत लगातार 22 मार्च तक जिला के सभी गांवों में ग्राम सभाओं में पोषण के प्रति जागरुक करने के लिए साइकिल रैली, पोषण रैली, पोषण मेले, महिला संगोष्ठियां आदि कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें- करनाल की महिलाएं बोलीं- आज भी सड़क पर अकेले निकलने से डर लगता है
खेल राज्य मंत्री ने कहा कि पोषण पखवाड़ा मनाने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सराहनीय कदम उठाया है. साथ ही महिलाओं की फिटनेस पर बोलते हुए संदीप सिंह ने कहा कि फिट इंडिया पर प्रधानमंत्री का भी फोकस है. यदि बात की जाए अन्य देशों की, तो एक ही इवेंट में पोता, पोती माता-पिता, दादा-दादी भी खेल रहे होते हैं. उसी तरह हमें भी खेलना चाहिए. जिस तरह बुजुर्ग योगा करके फिट रहते थे उसी तरह हमें फिट रहना चाहिए.