पंचकूला: जिला में आज कृषि मंत्री ओ. पी धनकड़ ने कृषि भवन में मिट्टी जांच लैबोरेट्री के एक्सटेंशन भवन का शिलान्यास किया. उन्होंने कहा की इसका उद्देश्य है कि कोई भी चीज उत्पन्न होने से हमारे खाने के लिए पहुंचने तक उसकी गुणवत्ता और क्वालिटी बनी रहे उसकी न्यूट्रिशनल वैल्यू बनी रहे.
फसलों की जांच है जरूरी
धनखड़ ने कहा कि केमिकल फ़र्टिलाइज़र, वीडिसाईड और पेस्टिसाइड से फसल की क्वालिटी कमज़ोर हो जाती है और ये सब हमारी सेहत के लिए हानिकारक हैं. इसलिए अब फसल की जरूरत हो गयी है कि इन सबकी जांच हो, ताकि इनकी गुणवत्ता को सुधारा जा सके. लिंगानुपात पर बोलते हुए धनखड़ ने कहा कि प्रदेश के 465 ऐसे गावँ हैं. जहां लिंगानुपात सकारात्मक है. उन्होंने कहा कि इन गांवों ने 7 स्टार इंद्रधनुष के तहत पिंक स्टार भी जीता है.