पंचकूला: मंगलवार को हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज डायल 112 को लेकर हरियाणा पुलिस के अधिकारियों की बैठक लेने के बाद पत्रकारों के साथ रूबरू हुए. गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि गत वर्ष 2019 की तुलना में इस साल 30 सितंबर तक प्रदेश भर में अपराध के ग्राफ में करीब 6 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है.
अनिल विज ने कहा कि 2019 के पहले 9 महीने के दौरान 1,02,831 मामलों की तुलना में इस बार 96,672 केस दर्ज हुए हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला हमेशा ट्वीट करते रहते हैं और कहते हैं कि हरियाणा में अपराध का ग्राफ बढ़ रहा है, लेकिन उन्हें यह समझना चाहिए कि प्रदेश में क्राइम ग्राफ तेजी से गिरा है ना कि बढ़ा है.
'93 फीसदी दुष्कर्म के मामले हुए सॉल्व'
गृह मंत्री अनिल विज ने बताया कि पिछले वर्ष की तुलना में इस साल हत्या, महिला विरुद्ध अपराध, डकैती, लूटपाट, फिरौती के लिए अपहरण सहित अन्य जघन्य अपराध के मामलों में कमी आई है. उन्होंने बताया कि इतना ही नहीं 2018 की तुलना में भी 2019 में अपराध में कमी दर्ज की गई थी. उन्होंने बताया कि राज्य में महिलाओं के विरुद्ध हो रहे अपराधों में 17 प्रतिशत कमी दर्ज की गई है, जबकि हत्या के मामलों को हल करने में 88 प्रतिशत सफलता हासिल की है. इसी प्रकार बलात्कार के मामलों में भी 13.57 प्रतिशत की कमी आई है और 93 प्रतिशत बलात्कार के मामलों को सफलतापूर्वक सुलझाया गया है.
'नशे पर हुआ बड़ा प्रहार'
गृह मंत्री ने बताया कि प्रदेश में अपहरण की वारदातों में 20.73 प्रतिशत कमी आई है. उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग की सतर्कता के चलते प्रदेश में सड़क दुर्घटना के मामलों में भी 20.23 प्रतिशत की गिरावट के साथ भारी कमी दर्ज की गई है. इसी अवधि में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत 2240 मामले दर्ज कर भारी मात्रा में 339 किलो अफीम, 208 किलो चरस, 7319 किलो गांजा, 10130 किलो चूरा पोस्त, 31 किलो हेरोइन व 11 किलो स्मैक बरामद कर नशे का अवैध धंधा करने वालों को उनके अंजाम तक पहुंचाया गया है.
182 मोस्ट वांटेड हुए सलाखों के पीछे
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि पुलिस ने जनवरी से लेकर सितंबर तक 198 अपराधिक गैंग का पर्दाफाश करते हुए 182 मोस्ट वांटेड अपराधियों को सलाखों में भेजने का काम किया है. साथ ही 2806 गुमशुदा लोगों को तलाश कर उन्हें उनके परिजनों को सौंप कर मानवता का धर्म निभाया है.
ड्यूटी के दौरान 2124 कर्मी हुए कोरोना पॉजिटिव
वहीं अनिल विज ने कोरोना काल के दौरान पुलिस बल द्वारा किए गए कार्य की सराहना की और कहा कि पुलिस ने जहां मानवता की सेवा करते हुए अपराध पर भी अंकुश लगाने का काम किया है, वही 2124 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हुए,जबकि 6 पुलिसकर्मी इस महामारी से जूझते हुए मृत्यु को प्राप्त हो गए.
ये भी पढ़ेंः यमुनानगर: 10वीं कक्षा के छात्र पर अज्ञात बदमाशों ने की फायरिंग