पंचकूला: एक तरफ जहां पूरा देश में कोरोना से जंग जारी है. वहीं इस बीच पंचकूला से राहत की खबर सामने आई है. पंचकूला में आज चार कोरोना मरीजों को छुट्टी मिल गई है. इसके साथ ही पंचकूला में ठीक हुए मरीजों की संख्या 17 हो गई है.
पंचकूला में कोरोना के कुल 18 मामले थे. सेक्टर 15 के रहने वाले पति और पत्नी भी कोरोना से संक्रमित थे. आज उनकी दूसरी रिपोर्ट भी नेगेटिव आई. जिसके बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. इसके अलावा दो और जमातियों को रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद आइसोलेशन वार्ड से घर भेज दिया गया है.
ये भी पढ़िए: झज्जर बना हरियाणा का नया कोरोना हॉटस्पॉट, दर्जनभर सब्जी विक्रेता पाए गए संक्रमित
जानकारी के मुताबिक दोनों जमाती कालका क्षेत्र के हने वाले हैं. वहीं एहतियात के तौर पर स्वास्थ्य विभाग ने इन्हें थोड़े दिन के लिए होम क्वारंटीन रहने की सलाह दी है. अब पंचकूला में सिर्फ एक कोरोना पॉजिटिव मरीज रह जाने से स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस जरूर ली है.वहीं कई ऐसे संदिग्ध भी जिनकी रिपोर्ट आना बाकी है, जिसमें पंचकूला के सेक्टर 12 A के डॉक्टर और उनका परिवार भी शामिल है.