ETV Bharat / state

पंचकूला के रिहायशी इलाके में फिर घुसा अजगर, 10 दिन में दूसरी घटना - पंचकूला में अजगर मिला

पंचकूला के सेक्टर-28 के रिहायशी इलाके में एक बार फिर अजगर (python found in panchkula) मिला है. करीब 7 फीट लंबे इस अजगर को पंचकूला नगर निगम की स्नैक कैचर टीम ने रेस्क्यू करके मोरनी के जंगलों में छोड़ दिया.

python found in panchkula
python found in panchkula
author img

By

Published : Dec 27, 2021, 9:17 PM IST

पंचकूला: जिले के सेक्टर-28 में रेजिडेंशियल एरिया के पास सोमवार को कई फीट लंबा अजगर (python found in panchkula) मिलने से हड़कंप मच गया. जिसके तुरंत बाद पंचकूला नगर निगम को सूचना दी गई. सूचना पाकर नगर निगम की स्नैक कैचर टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को पकड़ा.

नगर निगम की स्नैक कैचर टीम उसके बाद अजगर को मोरनी के जंगलों में छोड़ दिया गया. बताया जा रहा है कि ये अजगर 7 से 8 फीट लंबा था. पंचकूला में अजगर के मिलने का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी कई बार अजगर रेजिडेंशियल एरिया के पास आ चुके हैं.

python found in panchkula
कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को पकड़ा गया

ये भी पढ़ें- पंचकूला में सीवर में घुसा 6 फीट लंबा अजगर, Video में देखें कैसे किया रेस्क्यू

दस दिन पहले भी सेक्टर-28 के रिहायशी इलाके में अजगर के मिलने से दहशत का माहौल बन गया था. तब नगर निगम की स्नैक कैचर टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को सीवर में से निकाला था. नगर निगम की टीम ने अजगर को पकड़कर मोरनी के जंगल में छोड़ दिया था. वो अजगर करीब 6 फीट लंबा बताया गया था.

python found in panchkula
पंचकूला नगर निगम की स्नैक कैचर टीम ने पकड़ा अजगर

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

पंचकूला: जिले के सेक्टर-28 में रेजिडेंशियल एरिया के पास सोमवार को कई फीट लंबा अजगर (python found in panchkula) मिलने से हड़कंप मच गया. जिसके तुरंत बाद पंचकूला नगर निगम को सूचना दी गई. सूचना पाकर नगर निगम की स्नैक कैचर टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को पकड़ा.

नगर निगम की स्नैक कैचर टीम उसके बाद अजगर को मोरनी के जंगलों में छोड़ दिया गया. बताया जा रहा है कि ये अजगर 7 से 8 फीट लंबा था. पंचकूला में अजगर के मिलने का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी कई बार अजगर रेजिडेंशियल एरिया के पास आ चुके हैं.

python found in panchkula
कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को पकड़ा गया

ये भी पढ़ें- पंचकूला में सीवर में घुसा 6 फीट लंबा अजगर, Video में देखें कैसे किया रेस्क्यू

दस दिन पहले भी सेक्टर-28 के रिहायशी इलाके में अजगर के मिलने से दहशत का माहौल बन गया था. तब नगर निगम की स्नैक कैचर टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को सीवर में से निकाला था. नगर निगम की टीम ने अजगर को पकड़कर मोरनी के जंगल में छोड़ दिया था. वो अजगर करीब 6 फीट लंबा बताया गया था.

python found in panchkula
पंचकूला नगर निगम की स्नैक कैचर टीम ने पकड़ा अजगर

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.