पंचकूला: कोरोना संकट के दौर में योगदान देने वाले सफाई कर्मचारियों ने अपनी नौकरी बहाली की मांग की है. कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड द्वारा कोरोना काल के दौरान सफाई कर्मचारी और अन्य विभागों से हटाए गए कर्मचारियों की सेवाएं वापस लेने की मांग करते हुए सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा ने शुक्रवार को पंचकूला में रोष प्रदर्शन किया.
नौकरी से हटाए गए 1983 पीटीआई टीचर भी इस रोष प्रदर्शन में शामिल हुए और अपनी नौकरी बहाली की मांग की. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने उपायुक्त पंचकूला के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा. सर्व कर्मचारी संघ पंचकूला के जिला अध्यक्ष रामपाल मलिक ने बताया कि सरकार द्वारा विभिन्न विभागों से कर्मचारियों को निकाला जा रहा है.
ये सरकार कर्मचारियों का रोजगार छीनने का काम कर रही है और इसी के रोष स्वरूप पूरे हरियाणा में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है. उन्होंने मांग की कि नौकरी से निकाले गए 1983 पीटीआई टीचरों की बहाली हो और क्षेत्र विकास बोर्ड द्वारा जो कर्मचारी नौकरी से निकाले गए हैं उन्हें दोबारा से नौकरी पर रखा जाए.
ये भी पढ़ें- पायलट समर्थक विधायकों से पूछताछ के लिए SOG आ सकती है मानेसर, होटल के बाहर सुरक्षा बढ़ी