पंचकूला: अक्सर देखा जाता है कि सर्दी में पढ़ती धुंध के चलते आवारा पशु सड़कों पर हादसों का शिकार होते हैं. ऐसे में जिला प्रशासन या नगर निगम को एक पहल करनी चाहिए थी, जिससे कि आवारा पशु किसी हादसे का शिकार ना हो सकें, लेकिन पंचकूला नगर निगम और पंचकूला प्रशासन ने इस प्रकार की कोई पहल नहीं की. वहीं पशुओं को बचाने के लिए एक पहल सर्व कॉन्ट्रैक्टर संघ ने वेलफेयर एसोसिएशन की मदद से शुरू की और पशुओं को बचाने का जिम्मा उठाया.
सर्व कॉन्ट्रेक्टर संघ सड़कों पर पाए जाने वाले पशुओं के गले में रेडियम से बने रिफ्लेक्टर पहना रहा है, जिससे कि सड़कों पर पशुओं की वजह से होने वाले हादसों पर रोक लगाई जा सके. सर्व कॉन्ट्रैक्टर संघ के अध्यक्ष रविंद्र कुमार का कहना है कि पशुओ को बचाने को लेकर उन्होंने इस मुहिम को शुरू किया है.
गाड़ी की रोशनी में चमकता है रेडियम बेल्ट
पशुओं में लगाए जाने वाली इस बेल्ट में रेडियम लगा है, जोकि खासतौर पर रात के समय गाड़ी की लाइट से चमकता है. जिससे की गाड़ी चालक को आसानी से पशु दिख जाता है और रेडियम की चमक से पशुओं के साथ गाड़ी चालक भी सेफ रहता है.
ये भी पढे़ं:- जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों ने लश्कर-ए-तैयबा का आतंकवादी गिरफ्तार किया
भविष्य में अन्य जिलों में शुरू होगी मुहिम
रविंद्र कुमार का ये भी कहना है कि ये मुहिम पंचकूला के रामगढ़ में पंजाब के ढकोली में चंडीगढ़ के नया गांव के साथ-साथ जिला हिसार में शुरू की जा चुकी है. भविष्य में ये मुहीम अन्य जिलों में भी