ETV Bharat / state

पंचकूलाः हादसे से बचने के लिए आवारा पशुओं को रिफ्लेक्टर टेप बांध रहा नगर निगम - panchkula news today

पंचकूला में पशुओं से सड़क पर होने वाले हादसों पर रोक लगाने के लिए उनके गले में रेडियम की रिफ्लेक्टर बेल्ट बांधी जा रही है. इस बेल्ट पर गाड़ियों की लाइट पड़ने पर दूर से ही पशु दिखाई दे देंगे.

Reflector tape stray animal in panchkula
Reflector tape stray animal in panchkula
author img

By

Published : Jan 4, 2020, 4:53 PM IST

पंचकूला: अक्सर देखा जाता है कि सर्दी में पढ़ती धुंध के चलते आवारा पशु सड़कों पर हादसों का शिकार होते हैं. ऐसे में जिला प्रशासन या नगर निगम को एक पहल करनी चाहिए थी, जिससे कि आवारा पशु किसी हादसे का शिकार ना हो सकें, लेकिन पंचकूला नगर निगम और पंचकूला प्रशासन ने इस प्रकार की कोई पहल नहीं की. वहीं पशुओं को बचाने के लिए एक पहल सर्व कॉन्ट्रैक्टर संघ ने वेलफेयर एसोसिएशन की मदद से शुरू की और पशुओं को बचाने का जिम्मा उठाया.

सर्व कॉन्ट्रेक्टर संघ सड़कों पर पाए जाने वाले पशुओं के गले में रेडियम से बने रिफ्लेक्टर पहना रहा है, जिससे कि सड़कों पर पशुओं की वजह से होने वाले हादसों पर रोक लगाई जा सके. सर्व कॉन्ट्रैक्टर संघ के अध्यक्ष रविंद्र कुमार का कहना है कि पशुओ को बचाने को लेकर उन्होंने इस मुहिम को शुरू किया है.

आवारा पशुओं गले में बांधी जा रही रिफ्लेक्टर टेप, देखें वीडियो

गाड़ी की रोशनी में चमकता है रेडियम बेल्ट

पशुओं में लगाए जाने वाली इस बेल्ट में रेडियम लगा है, जोकि खासतौर पर रात के समय गाड़ी की लाइट से चमकता है. जिससे की गाड़ी चालक को आसानी से पशु दिख जाता है और रेडियम की चमक से पशुओं के साथ गाड़ी चालक भी सेफ रहता है.

ये भी पढे़ं:- जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों ने लश्कर-ए-तैयबा का आतंकवादी गिरफ्तार किया

भविष्य में अन्य जिलों में शुरू होगी मुहिम

रविंद्र कुमार का ये भी कहना है कि ये मुहिम पंचकूला के रामगढ़ में पंजाब के ढकोली में चंडीगढ़ के नया गांव के साथ-साथ जिला हिसार में शुरू की जा चुकी है. भविष्य में ये मुहीम अन्य जिलों में भी

पंचकूला: अक्सर देखा जाता है कि सर्दी में पढ़ती धुंध के चलते आवारा पशु सड़कों पर हादसों का शिकार होते हैं. ऐसे में जिला प्रशासन या नगर निगम को एक पहल करनी चाहिए थी, जिससे कि आवारा पशु किसी हादसे का शिकार ना हो सकें, लेकिन पंचकूला नगर निगम और पंचकूला प्रशासन ने इस प्रकार की कोई पहल नहीं की. वहीं पशुओं को बचाने के लिए एक पहल सर्व कॉन्ट्रैक्टर संघ ने वेलफेयर एसोसिएशन की मदद से शुरू की और पशुओं को बचाने का जिम्मा उठाया.

सर्व कॉन्ट्रेक्टर संघ सड़कों पर पाए जाने वाले पशुओं के गले में रेडियम से बने रिफ्लेक्टर पहना रहा है, जिससे कि सड़कों पर पशुओं की वजह से होने वाले हादसों पर रोक लगाई जा सके. सर्व कॉन्ट्रैक्टर संघ के अध्यक्ष रविंद्र कुमार का कहना है कि पशुओ को बचाने को लेकर उन्होंने इस मुहिम को शुरू किया है.

आवारा पशुओं गले में बांधी जा रही रिफ्लेक्टर टेप, देखें वीडियो

गाड़ी की रोशनी में चमकता है रेडियम बेल्ट

पशुओं में लगाए जाने वाली इस बेल्ट में रेडियम लगा है, जोकि खासतौर पर रात के समय गाड़ी की लाइट से चमकता है. जिससे की गाड़ी चालक को आसानी से पशु दिख जाता है और रेडियम की चमक से पशुओं के साथ गाड़ी चालक भी सेफ रहता है.

ये भी पढे़ं:- जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों ने लश्कर-ए-तैयबा का आतंकवादी गिरफ्तार किया

भविष्य में अन्य जिलों में शुरू होगी मुहिम

रविंद्र कुमार का ये भी कहना है कि ये मुहिम पंचकूला के रामगढ़ में पंजाब के ढकोली में चंडीगढ़ के नया गांव के साथ-साथ जिला हिसार में शुरू की जा चुकी है. भविष्य में ये मुहीम अन्य जिलों में भी

Intro:अक्सर देखा जाता है कि सर्दी में पढ़ती धुंध के चलते आवारा पशु सड़कों पर हादसों का शिकार होते हैं। ऐसे में जिला प्रशासन या नगर निगम को एक पहल करनी चाहिए थी जिससे कि आवारा पशु किसी हादसे का शिकार ना हो सके। लेकिन पंचकूला नगर निगम और पंचकूला प्रशासन ने इस प्रकार की कोई पहल नहीं की। वहीं पशुओं को बचाने के लिए एक पहल सर्व कॉन्ट्रैक्टर संघ ने वेलफेयर एसोसिएशन की मदद से शुरू की और पशुओं को बचाने का जिम्मा उठाया।


Body:सर्व कॉन्ट्रैक्टर संघ सड़कों पर पाए जाने वाले पशुओं के गले में रेडियम से बने रिफ्लेक्टर पहना रहा है जिससे की सड़कों पर पशुओं की वजह से होने वाले हादसों पर रोक लगाई जा सके। सर्व कांट्रेक्टर संघ के अध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि पशुओ को बचाने को लेकर उन्होंने इस मुहिम को शुरू किया है। उन्होंने बताया कि पशुओं में लगाए जाने वाली इस बेल्ट में रेडियम लगा है जोकि खासतौर पर रात के समय गाड़ी की लाइट से चमकता है, जिससे की गाड़ी चालक को आसानी से पशु दिख जाता है और रेडियम की चमक से पशुओं के साथ गाड़ी चालक भी सेफ रहता है।


Conclusion:रविंद्र कुमार ने बताया कि यह मुहिम पंचकूला के रामगढ़ में पंजाब के ढकोली में चंडीगढ़ के नया गांव के साथ-साथ जिला हिसार में शुरू की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि भविष्य में यह मुहीम अन्य जिलों में भी शुरू की जाएगी।

बाइट - रविंदर कुमार, अध्यक्ष, सर्व कांट्रेक्टर संघ।

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.