सिरसा: गुरमीत राम रहीम के डेरे में 400 साधुओं को नपुंसक बनाए जाने के मामले में शुक्रवार को सीबीआई कोर्ट में सुनवाई हुई. सुनवाई में आरोपी गुरमीत राम रहीम वीसी के जरिए पेश हुआ तो बाकी दो आरोपी पंकज गर्ग और एमपी सिंह की हाजरी माफी लगाई है.
सीबीआई द्वारा हाई कोर्ट में लगाई गई याचिका पर फैसला पेंडिंग होने के चलते आज सीबीआई कोर्ट में कोई कार्रवाई नहीं हुई और आरोपियों की केवल हाजिरी ही लगी. अब सीबीआई कोर्ट में मामले की अगली सुनवाई 7 अप्रैल को होगी.
शिकायतकर्ताओं के बयान की कॉपी मांगी थी
आपको बता दें कि पिछली सुनवाई में बचाव पक्ष ने कोर्ट में याचिका लगाई थी और याचिका लगाकर सीबीआई से शिकायतकर्ताओं के बयानों की कॉपी की मांग की थी. जानकारी के मुताबिक सीबीआई ने बचाव पक्ष को शिकायतकर्ताओं के बयानों की कॉपी तो दे दी थी लेकिन कुछ बयानों की कॉपी नहीं दी थी.
ये भी पढे़ं- गोहाना के वार्ड-22 में धर्मशाला का निर्माण कार्य शुरू, 3 लाख 22 हजार रुपये की आएगी लागत
जिसके बाद सीबीआई ने हाईकोर्ट में याचिका लगाकर हाईकोर्ट से अपील की थी और कहा था कि वह बाकी के बयानों की कॉपी बचाव पक्ष नहीं दे सकती. वहीं सीबीआई द्वारा हाई कोर्ट में लगाई गई याचिका पर अभी हाईकोर्ट का फैसला आना बाकी है. हाई कोर्ट ने मामले की सुनवाई पर तब तक रोक लगाई है जब तक हाई कोर्ट सीबीआई की याचिका का जवाब नहीं देता.