ETV Bharat / state

पंचकूला: ट्रैफिक नियम तोड़ा तो खैर नहीं! इन बाइकर्स से बचना होगा मुश्किल

पंचकूला में ट्रैफिक व्यवस्था पर नजर रखने के लिए 'क्विक रिस्पॉन्स टीम' बनाई गई है. इसके तहत बाइक सवार पुलिसकर्मी ट्रैफिक व्यवस्था पर पैनी नजर रखेंगे.

पंचकूला: नियम तोड़ा तो खैर नहीं! इन बाइकर्स से बचना होगा मुश्किल
author img

By

Published : Jun 18, 2019, 12:47 PM IST

पंचकूला: हरियाणा पुलिस के सेवा, सुरक्षा और सहयोग के लक्ष्य को और ज्यादा गति देने के लिए 'क्विक रिस्पॉन्स टीम' बनाई गई है. इसके तहत पंचकूला पुलिस की ट्रैफिक यूनिट को 25 नई बाइक दी गई है. इन बाइकों पर सवार होकर पुलिसकर्मी ट्रैफिक व्यवस्था पर पैनी नजर रखेंगे.

'क्विक रेस्पॉन्स टीम' का गठन

'क्विक रिस्पॉन्स टीम' को जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग/राज्य मार्ग और दुर्घटना सम्भावित सड़कों पर तैनात किया गया है. किसी भी रोड एक्सीडेन्ट या ट्रैफिक जाम की स्थिति मे ये टीम तुरंत मौके पर पहुंचकर यातायात को सुचारु करेंगी. साथ ही घायल व्यक्तियों को अस्पताल भी पहुंचाएगी. इसके साथ ही टीम नियम तोड़ने वालों का चालान भी काटेंगी.

पंचकूला: हरियाणा पुलिस के सेवा, सुरक्षा और सहयोग के लक्ष्य को और ज्यादा गति देने के लिए 'क्विक रिस्पॉन्स टीम' बनाई गई है. इसके तहत पंचकूला पुलिस की ट्रैफिक यूनिट को 25 नई बाइक दी गई है. इन बाइकों पर सवार होकर पुलिसकर्मी ट्रैफिक व्यवस्था पर पैनी नजर रखेंगे.

'क्विक रेस्पॉन्स टीम' का गठन

'क्विक रिस्पॉन्स टीम' को जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग/राज्य मार्ग और दुर्घटना सम्भावित सड़कों पर तैनात किया गया है. किसी भी रोड एक्सीडेन्ट या ट्रैफिक जाम की स्थिति मे ये टीम तुरंत मौके पर पहुंचकर यातायात को सुचारु करेंगी. साथ ही घायल व्यक्तियों को अस्पताल भी पहुंचाएगी. इसके साथ ही टीम नियम तोड़ने वालों का चालान भी काटेंगी.

Intro:हरियाणा पुलिस के सेवा और सहयोग के ध्येय को और अधिक गति प्रदान करने के लिए पुलिस कमीशनरेट पंचकूला द्वारा ट्रैफिक व्यवस्था को बनाये रखने के लिए हौंडा की 25 मोटरसाइकिल पर पूलिसकर्मियीं ( क्विक रिस्पांस टीम ) को डीजीपी मनोज यादव ने फ्लैग ऑफ करके पंचकूला में रवाना किया। डीजीपी मनोज यादव ने कहा कि 2018 में लगभग 120 लोगों की मृत्यु पंचकूला में हुई थी और इन 25 मोटरसाइकिल का प्रयोग सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए किया जाएगा।डीजीपी मनोज यादव ने कहा कि इन मोटरसाइकिल्स का इस्तेमाल ट्रैफिक रेगुलाशन्स पर होगा और चलानिंग पर कम होगा। उन्होंने कहा कि 5000 पुलिस कर्मचारीयों की ट्रेनिंग करनाल के मधुबन में चल रही है और ट्रेनिंग के बाद उनमे से प्रयाप्त फ़ोर्स को राइडर्स और थानो में लगाया जाएगा


Body:मनोज यादव ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि इन मोटरसाइकिल्स से पंचकूला जिला में होने वाले घातक सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जायेगी। हरियाणा के डीजीपी मनोज यादव ने कहा कि उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए है कि अगर कोई अधिकारी ट्रैफिक नियम तोड़ता है तो उसका भी चालान किया जाये और जरूरत पड़े तो उसकी फोटो खींच कर मुझे भेजे जिस पर में स्वयं करवाई करेंगे। पंचकूला के बरवाला और रायपुर रानी में लगातार हो रही अवैध माइनिंग पर पूछे गए सवाल पर डीजीपी ने कहा कि माइनिंग के लिए सरकार ने अलग विभाग नीयुक्त किया है और रही बात माइनिंग ट्रक और टिप्पर की स्पीड की तो उस पर पुलिस काम कर रही है।


Conclusion:डीजीपी ने बताया कि पिछले 1 साल में पुलिस ने बहुत सारे डम्परों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनपर मुकदमा दर्ज किया है, डीजीपी ने कोर्ट ने विन्न्ति की कि कोर्ट भी इन डंपर्स को ना छोड़े और इन डंपर्स के चलने के समय को भी नियंत्रण किया जाये।डीजीपी ने कहा कि वे उस दिन बहुत खुश होंगे जिस दिन लोग ट्रैफिक नियम में पूरे बरतेंगे और उस दिन एक भी चालान नहीं कटेगा।

BYTE - मनोज यादव, डीजीपी हरियाणा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.