पंचकूला: पिंजौर के कोना गांव में करंट लगने से 9 महीने की गर्भवती महिला की मौत हो गई. बताया जा रहा कि 18 दिन बाद उसकी डिलीवरी होनी थी. जानकारी के मुताबिक 26 वर्षीय महिला घर में अकेली थी. घर में लगे फराटा पंखे के तार लगाते वक्त महिला को करंट लगा.
करंट लगने से महिला की मौत हो गई. महिला के गर्भ में पल रहे 9 महीने के बच्चे की भी मौत हो गई. गर्भवती महिला को जब अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं गर्भवती महिला की मौत से परिवार में मातम छा गया है.
ये भी पढ़ें- रणदीप सुरजेवाला और अनिल विज में जुबानी जंग, एक दूसरे पर लगा रहे आरोप