पंचकूला: हरियाणा विधानसभा बजट सत्र को लेकर विधायकों का मंथन जारी है. सेक्टर-17 के रेड बिशप टूरिस्ट कॉम्पलेक्स में तीसरे और आखिरी दिन की प्री बजट बैठक जारी है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं. बैठक में पंचायत, ग्रामीण विसा, टाउन एंड कंट्री प्लानिंग, लोक निर्माण, शहरी स्थानीय निकाय और जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी और सिंचाई विभाग के बजट पर चर्चा होगी.
हुड्डा ने बजट पर नहीं दिया सुझाव- सीएम
प्री बजट की बैठक के दूसरे दिन सीएम खट्टर और नेता विपक्ष हुड्डा ने अपनी अपनी बात कही. प्री बजट चर्चा में हिस्सा लेने के बाद नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा पत्रकारों से रूबरू हुए. उन्होंने सरकार को घेरते हुए कहा कि बिना इकोनॉमिक सर्वे ऐसी चर्चा का औचित्य नहीं बनता और ना तो विभागों की आर्थिक हालात का पता है ना ही प्रदेश की आर्थिक परिस्थितियों की जानकारी है.
उन्होंने कहा कि प्री बजट में सारे विधायक अपने हल्के की बात कर रहे हैं जबकि ये सुझाव तो लिखित में भी मांगे जा सकते थे. हुड्डा ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं पर आज चर्चा हो रही लेकिन हरियाणा की स्वास्थ्य सेवाएं किस हालात में है सबको पता है. सरकार की प्री बजट करने की पहल अच्छी है, पर बिना इकोनॉमिक सर्वे ऐसी चर्चा का कोई तुक नहीं बनता और फिर बजट तो बन चुका है.
ये भी पढ़ें- पंचकूला में प्री बजट विचार-विमर्श बैठक के दूसरे दिन विधायकों ने दिए महत्वपूर्ण सुझाव
वहीं हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि जेजेपी-बीजेपी गठबंधन सरकार न्यूनतम साझा कार्यक्रम के अनुसार कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि जो प्रोग्राम दोनों पार्टियों के कॉमन सांझा हैं उन पर कार्य हो रहा है और जो कॉमन से बाहर थे उन पर मिल बैठकर चर्चा की जाएगी.