ETV Bharat / state

होम आइसोलेट कोरोना संक्रमितों को घर-घर ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करवा रहे पुलिसकर्मी

author img

By

Published : May 15, 2021, 12:50 PM IST

हरियाणा सरकार के दिशा-निर्देश के बाद पंचकूला पुलिस जरूरतमंद मरीजों के घर-घर जाकर ऑक्सीजन सिलेंडर की सप्लाई कर रही है.

door-to-door oxygen cylinders Haryana
door-to-door oxygen cylinders Haryana

पंचकूला: हरियाणा पुलिस कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में लोगों की बढ़ चढ़कर सहायता कर रही है. पुलिस कर्मचारी 'सांस' की किल्लत से जूझ रहे होम आइसोलेट कोरोना संक्रमितों को लगातार ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करवा रहे हैं. ताकी मरीजों की जान बचाई जा सके.

हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस द्वारा यह कार्य सिविल प्रशासन के साथ मिलकर किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि पोर्टल पर आवेदन करने के बाद पुलिस की पीसीआर व अन्य वाहनों में जरूरतमंदों को तुरंत घर-घर ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचाए जा रहे हैं.

ऑक्सीजन सिलेंडर की होम डिलीवरी

महामारी की दूसरी लहर में सभी विभाग मिल कर आमजन का जीवन बचाने में लगे हैं. आक्सीजन की इस होम डिलीवरी से कोरोना मरीजों को नया जीवन दान मिल रहा है. इससे पहले भी कोरोना संक्रमितों के लिए पुलिस ने आगे आकर पहल की है.

पुलिस की 440 इनोवा गाड़ियां जरूरतमंद संक्रमितों को निःशुल्क घर से अस्पताल और वापस घर ले जाने के लिए सभी जिलों में दी गई हैं. ये वाहन संक्रमितों की सेवा में काफी मददगार साबित हो रहे हैं. इसके अतिरिक्त, ऑक्सीजन सिलेंडर और कोरोना दवाओं की कालाबाजारी करने वालों पर पुलिस का डंडा लगातार चल रहा है.

ये भी पढ़ें- ईटीवी की पड़ताल: रंग लाई सरकार की डोर-टू-डोर ऑक्सीजन सप्लाई की योजना, जानें मरीज कैसे ले सकते हैं लाभ

जैसे ही राज्य सरकार के निर्देश पर सिविल प्रशासन द्वारा घर-घर आक्सीजन सिलेंडर पहुंचाने का काम शुरू किया गया है, तो पुलिस कर्मचारी बिना किसी डर के अंग्रिम पंक्ति में रहकर समर्पण भाव से जनता की सेवा में लगे हैं. प्रशासन की ओर से जहां भी आक्सीजन सिलेंडर पहुंचाने के लिए निर्देश मिलते हैं, पुलिस पीसीआर व अन्य वाहनों से सिलेंडर जरूरतमंद मरीजों के घर पहुंचाए जा रहे हैं. अक्सर शिकायतों से घिरी रहने वाली खाकी लोगों के दिलों में जगह बना रही है.

पंचकूला: हरियाणा पुलिस कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में लोगों की बढ़ चढ़कर सहायता कर रही है. पुलिस कर्मचारी 'सांस' की किल्लत से जूझ रहे होम आइसोलेट कोरोना संक्रमितों को लगातार ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करवा रहे हैं. ताकी मरीजों की जान बचाई जा सके.

हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस द्वारा यह कार्य सिविल प्रशासन के साथ मिलकर किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि पोर्टल पर आवेदन करने के बाद पुलिस की पीसीआर व अन्य वाहनों में जरूरतमंदों को तुरंत घर-घर ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचाए जा रहे हैं.

ऑक्सीजन सिलेंडर की होम डिलीवरी

महामारी की दूसरी लहर में सभी विभाग मिल कर आमजन का जीवन बचाने में लगे हैं. आक्सीजन की इस होम डिलीवरी से कोरोना मरीजों को नया जीवन दान मिल रहा है. इससे पहले भी कोरोना संक्रमितों के लिए पुलिस ने आगे आकर पहल की है.

पुलिस की 440 इनोवा गाड़ियां जरूरतमंद संक्रमितों को निःशुल्क घर से अस्पताल और वापस घर ले जाने के लिए सभी जिलों में दी गई हैं. ये वाहन संक्रमितों की सेवा में काफी मददगार साबित हो रहे हैं. इसके अतिरिक्त, ऑक्सीजन सिलेंडर और कोरोना दवाओं की कालाबाजारी करने वालों पर पुलिस का डंडा लगातार चल रहा है.

ये भी पढ़ें- ईटीवी की पड़ताल: रंग लाई सरकार की डोर-टू-डोर ऑक्सीजन सप्लाई की योजना, जानें मरीज कैसे ले सकते हैं लाभ

जैसे ही राज्य सरकार के निर्देश पर सिविल प्रशासन द्वारा घर-घर आक्सीजन सिलेंडर पहुंचाने का काम शुरू किया गया है, तो पुलिस कर्मचारी बिना किसी डर के अंग्रिम पंक्ति में रहकर समर्पण भाव से जनता की सेवा में लगे हैं. प्रशासन की ओर से जहां भी आक्सीजन सिलेंडर पहुंचाने के लिए निर्देश मिलते हैं, पुलिस पीसीआर व अन्य वाहनों से सिलेंडर जरूरतमंद मरीजों के घर पहुंचाए जा रहे हैं. अक्सर शिकायतों से घिरी रहने वाली खाकी लोगों के दिलों में जगह बना रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.