पंचकूला: हरियाणा के जो लोग पहाड़ों में घूमने और पैराग्लाइडिंग का शौक रखते हैं, उनके लिए खुशखबरी है. अब आपको पैराग्लाइडिंग के लिए हिमाचल या फिर उत्तराखंड नहीं जाना पड़ेगा. दरअसल, मोरनी हिल्स में पैराग्लाइडिंग (paragliding start morni hills) सहित दूसरे एडवेंचर स्पोर्ट्स की शुरुआत हो चुकी है तो अब देर किस बात की है. अपना सामान उठाइए और आ जाइए मोरनी हिल्स
हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने रविवार को मोरनी हिल्स में होने वाले सभी एडवेंचर स्पोर्ट्स की शुरुआत कर दी है. अब आप मोरनी हिल्स में पैराग्लाइडिंग, पैरासिलिंग, हॉट एयर बैलून, ट्रैकिंग, साइकिलिंग और वॉटर बोटिंग जैसी एडवेंचर्स लुत्फ उठा सकते हैं.
![paragliding start morni hills](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12201268_morni.png)
बता दें कि मोरनी हिल्स हरियाणा के पंचकूला जिले में स्थित है. मोरनी में दिल्ली, पंजाब और चंडीगढ़ से युवा ट्रैकिंग के लिए जाते हैं. ये हिल स्टेशन 1200 मीटर की उंचाई पर है. इन हिल्स में आना अपने आप में ही एडवेंचर्स है. युवाओं को ट्रेकिंग रूट्स पर ट्रेकिंग करने की सुविधा भी उपलब्ध करवा दी गई है. वहीं मोरनी में ट्रेकिंग रूट के लिए 10 रूट तैयार किए गए हैं. इन रूट्स पर युवा ट्रेकिंग कर सकेंगे.
ये भी पढ़िए: हरियाणा में पैराग्लाइडिंग के शौकीनों को नहीं जाना पड़ेगा हिमाचल, प्रदेश में ही मिलेगा एडवेंचर का लुत्फ
टिक्कर ताल
मोरनी हिल्स घूमने की शुरुआत आप बेहद ही खूबसूरत जगह टिक्कर ताल से कर सकते हैं. टिक्कर ताल एक बेहतरीन जगह है. यहां की खूबसूरत झीलों के नजारे पर्यटकों को मंत्रमुग्ध कर देते हैं. इस झील में आप बोट राइडिंग का लुत्फ भी उठा सकते हैं. ये जगह पिकनिक और हनीमून के लिए मुफीद है. इसके अलावा एडवेंचर पार्क में आप कैफेटेरिया के साथ ट्री हाउस का भी लुत्फ उठा सकते हैं. बोट राइड, ट्रेकिंग, बर्मा पुल, रैपलिंग, रॉक-क्लाइम्बिंग और कई एडवेंचर एक्टिविटीस का भी मजा ले सकते है.
![panchkula adventure sports](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12201268_asf.png)
ये भी पढ़िए: हरियाणा में इस जगह शुरू होगी पैराग्लाइडिंग, नहीं जाना पड़ेगा हिमाचल
मोरनी फोर्ट
अगर आप इतिहास में रुचि रखते हैं तो मोरनी किला आपके लिए बिलकुल परफेक्ट है. बता दें कि मोरनी फोर्ट पहाड़ी पर स्थित है. यहां से आप आस-पास के खूबसूरत नजारों का पूरा आनंद उठा सकते हैं.
![paragliding start morni hills](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12201268_morni-fort.jpg)