पंचकूला: हरियाणा, दिल्ली और एनसीआर के जो लोग गर्मी शुरू होते ही पहाड़ों की तरफ घूमने निकल पड़ते थे, अब उन्हें एडवेंचर स्पोर्ट्स के लिए हिमाचल या फिर उत्तराखंड जाने की जरूरत नहीं है. ऐसे लोग जिन्हें पहाड़ों पर घूमना पसंद हैं या फिर ट्रैकिंग, पैराग्लाइडिंग करने का शौक है. उनके लिए खुशखबरी ये है कि अब आपको ये सभी एडवेंचर स्पोर्ट्स करने मौका हरियाणा में ही मिल जाएगा.
दरअसल, पंचकूला के मोरनी हिल्स (morni hills panchkula) जो अबतक ट्रैकिंग के लिए चर्चित था. वहां अब हरियाणा सरकार ने कई एडवेंचर स्पोर्ट्स की शुरुआत कर दी है. खुद सीएम मनोहर लाल ने इन एडवेंचर स्पोर्ट्स की शुरुआत की है. इस दौरान सीएम मनोहर लाल पैराग्लाइडिंग और जेट स्कूटर की सवारी करते नजर आए. इसके अलावा सीएम ने हॉट एयर बैलून का भी काफी लुत्फ उठाया.
ये भी पढ़िए: ये है हरियाणा की एडवेंचर डेस्टिनेशन, यहां पैराग्लाइडिंग, वॉटर बोटिंग और ट्रैकिंग सबका मजा मिलेगा
मोरनी हिल्स में पैराग्लाइडिंग, पैरासिलिंग, हॉट एयर बैलून, ट्रैकिंग, साइकिलिंग और वॉटर बोटिंग जैसी एडवेंचर्स स्पोर्टस शुरू हुए हैं. बता दें कि मोरनी हिल्स हरियाणा के पंचकूला जिले में स्थित है. मोरनी में दिल्ली, पंजाब और चंडीगढ़ से युवा ट्रैकिंग के लिए जाते हैं. ये हिल स्टेशन 1200 मीटर की उंचाई पर है. इन हिल्स में आना अपने आप में ही एडवेंचर्स है. युवाओं को ट्रेकिंग रूट्स पर ट्रेकिंग करने की सुविधा भी उपलब्ध करवा दी गई है. वहीं मोरनी में ट्रेकिंग रूट के लिए 10 रूट तैयार किए गए हैं. इन रूट्स पर युवा ट्रेकिंग कर सकेंगे.