पंचकूला: पंचकूला स्वास्थ्य सलाहकार समिति की बैठक सोमवार को हरियाणा विधानसभा सचिवालय में हुई. जिसकी अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने की. बैठक में जिले में बढ़ रहे कोरोना के मामलों पर समीक्षा की गई और इनकी रोकथाम के उपायों पर चर्चा हुई.
इसके साथ ही बैठक में नागरिक अस्पताल, सेक्टरों में स्थित डिस्पेंसरियों और ग्राम स्तर पर बने सामुदायिक केंद्रों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं की भी समीक्षा की गई. ज्ञानचंद गुप्ता ने मौसमी बीमारियों की रोकथाम संबंधी प्रबंधों का भी बैठक में ब्योरा लिया.
बैठक में विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि पंचकूला के सेक्टर 26 में पॉली क्लीनिक को 100 बिस्तरों वाले अस्पताल में अपग्रेड किया जा रहा है. इससे घग्गर पार के सेक्टरों में रहने वाले लोगों को सही स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेंगी. इसके साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सेक्टर 6 में बनने वाले चाइल्ड केयर अस्पताल के निर्माण में तेजी लाने के आदेश दिए.
ये भी पढ़िए: निजी क्षेत्र में 75 प्रतिशत आरक्षण वाले एक्ट को लागू करवाने के लिए डिप्टी सीएम ने की राज्यपाल से मुलाकात
इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने बरवाला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में महिला डॉक्टर की नियुक्ति के आदेश भी दिए. उन्होंने कहा कि बरवाला की सीएचसी में रोजाना करीब 300 की ओपीडी है, इसलिए वहां डॉक्टर्स की संख्या बढ़ाई जानी जरूरी है. इसके लिए उन्होंने स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक डॉ. एसके कम्बोज और जिले की सिविल सर्जन डॉ. जसजीत कौर को विशेष रूप से हिदायत दी.