पंचकूला: क्राइम ब्रांच सेक्टर-26 की टीम को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. पंचकूला के सेक्टर 21 के मकान नंबर 191 में बड़ी चोरी की घटना को अंजाम देने वाले तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. डीसीपी मोहित हांडा ने प्रेस वार्ता कर मामले की जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए कई टीमें बनाई गई थीं. चोरी की वारदात में लिप्त शिकायतकर्ता के ड्राइवर विशाल और उसके दो साथियों विमल और दीपक को गिरफ्तार किया गया है.
ड्राइवर ने दिया वारदात को अंजाम
डीसीपी मोहित हांडा ने बताया कि वारदात को अंजाम देने की साजिश रचने वाला शिकायतकर्ता का ड्राइवर विशाल ही था. जिसने अपने दो साथियों के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. प्रेसवार्ता कर डीसीपी मोहित हांडा ने बताया कि मामले में सबसे पहले गिरफ्तारी शिकायतकर्ता के ड्राइवर विशाल की हुई थी.
ये भी पढ़िए: गोहाना में तेल चोरी के मामले में चार आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने पकड़े आरोपी
डीसीपी ने बताया कि विशाल से पूछताछ के बाद उसके दोनों साथियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास से सोना, चांदी, घड़ियां, एलईडी और 3 लाख 50 हजार रुपये कैश, 15 किलो चांदी के समय करीब करीब 25 लाख की रिकवरी की गई है. फिलहाल पंचकूला पुलिस ने तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करके जुडिशल कस्टडी में भेज दिया है.