पंचकूला: सेक्टर 19 की क्राइम ब्रांच पुलिस ने सेक्टर 20 निवासी देवदत्त शर्मा से 60 लाख रुपये फिरौती मांगने के मामले में पकड़े गए दोनों आरोपियों का 3 दिनों का रिमांड पूरा होने के बाद आज फिर कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने आरोपियों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
सेक्टर 19 क्राइम ब्रांच इंचार्ज कर्मबीर ने बताया कि सचिन और अयाज अली नाम के दोनों आरोपियों से रिमांड के दौरान पूछताछ की गई थी, जिसके बाद तीसरे आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया था. पुलिस ने बताया कि तीसरा आरोपी नाबालिग है, जिसे करनाल से गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़िए: नूंह के एक कुएं में तैरती मिली 2 एटीएम मशीनें, जानिए क्या है पूरा मामला
पुलिस ने बराबद किया मोबाइल
पुलिस ने बताया कि नाबालिग आरोपी को जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के सामने पेश करके बाल सुधार घर भेज दिया गया है. कर्मबीर ने बताया कि नाबालिग आरोपी से पूछताछ के दौरान वो मोबाइल भी बरामद किया गया है, जिससे आरोपियों ने व्हाट्सएप कॉल करके 60 लाख रुपये फिरौती मांगी थी.