पंचकूला: डिटेक्टिव स्टाफ ने नशीले पदार्थ के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किया गया आरोपी गांजे की तस्करी करता था. डिटेक्टिव स्टाफ इंचार्ज मोहेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी का नाम बलबीर कुमार है, जोकि चंडीगढ़ के मौली जागरण का रहने वाला है.
पुलिस ने बताया कि आरोपी को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया गया था. जहां से कोर्ट ने आरोपी को 3 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. डिटेक्टिव स्टाफ इंचार्ज मोहेंद्र सिंह ने बताया कि उनकी टीम पिंजौर क्षेत्र में रामपुर सियुडी की तरफ मौजूद थी.
शक के आधार पर पुलिस ने किया था गिरफ्तार
अचानक उनकी नजर उस शख्स पर पड़ी जो कन्धे पर एक थैला लेकर आ रहा था. वो शख्स पुलिस को देखकर रुक गया. पुलिस ने बताया कि आरोपी पर शक होने पर आरोपी को रोका गया और उसकी तलाशी लेते हुए उससे पूछताछ की गई की. पुलिस ने बताया कि तलाशी के दौरान आरोपी के थैले में से गांजा मिला.
ये भी पढे़ं- 'चोर पकड़ने से ज्यादा मुश्किल है रिकवरी किया गया सामान असली मालिक तक पहुंचाना'
पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ थाना पिन्जौर में मामला दर्ज किया गया. जिसके बाद आरोपी को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया गया. जहां से कोर्ट ने आरोपी को 3 दिनों के पुलिस रिमांड पर भेज दिया. डिटेक्टिव स्टाफ इंचार्ज मोहेंद्र सिंह ने बताया कि 3 दिनों के रिमांड के दौरान आरोपी से पूछताछ की जाएगी और ये पता लगाने की कोशिश की जाएगी कि वो गांजे को कहां से लाया था और कहां सप्लाई करना था.