पंचकूला: जिले में हत्या की वारदात में लगातार सामने आ रही हैं. पिछले शुक्रवार पिंजौर की रथपुर कॉलोनी के सामने सड़क किनारे नाले में बंद बोरी में एक युवक की लाश मिली थी. पिंजौर पुलिस ने मंगलवार को हत्या के इस मामले में चार आरोपियों (Panchkula Police Arrested Murder Accused) को गिरफ्तार किया है. थाना प्रभारी रामपाल ने बताया कि पंचकूला के पिंजौर में कुछ दिन पहले एक युवक का नाले के अंदर बोरी में बंद शव मिला था.
मृतक की पहचान 32 वर्षीय पंचकूला के पिंजौर निवासी अभिनव चंदेल के रूप में हुई थी. इस मामले में आज पंचकूला के पिंजौर थाना की पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. परिजनों द्वारा युवक की गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस थाने में दर्ज करवाई गई थी और पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू किया था. उस दौरान एक गंदे नाले में युवक का शव बोरी में मिला था और उसके मुंह में तोलिया से बंधा हुआ था. जिसके बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करने के बाद इस मामले की जांच पड़ताल की तो ये चार आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं.
ये भी पढ़ें- सोनीपत में संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, परिजनों ने पति पर लगाया हत्या का आरोप
थाना प्रभारी ने कहा कि मृतक के पिता ने अपनी लिखित शिकायत में बताया था कि वह हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर की तहसील घुमारवीं के गांव बलोह के रहने वाले हैं. मृतक के पिता अशोक चंदेल एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट में बतौर डिप्टी डायरेक्टर है. उनके दो बेटे हैं, जिनमें बड़ा बेटा अभिनव था. अभिनव बद्दी में फार्मा कंपनी में नौकरी करता था और वह 30 जनवरी से लापता था. अभिनव की अभी शादी नहीं हुई थी. उन्होंने अभिनव के गुम होने की शिकायत बद्दी थाने में दर्ज करवाई थी. पुलिस ने कहा कि 4 आरोपियों को कोर्ट में पेश करके पुलिस रिमांड लिया जाएगा और हत्या के पीछे क्या मकसद था उसको जानने की कोशिश की जाएगी.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP