पंचकूलाः बीते दिनों 18 नवंबर को चाकू की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 3 आरोपियों को पंचकूला सेक्टर 26 क्राइम ब्रांच पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों को तीस दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है. पुलिस के मुताबिक आरोपियों से पूछताछ के दौरान अन्य लूटपाट के मामलों की जानकारी ली जाएगी.
इन वारदातों को दे चुके हैं अंजाम
जानकारी के मुताबिक बीते दिनों एक पीड़ित को चाकू मारकर उससे मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम दिया था. मामले के जांच अधिकारी प्रदीप ने बताया कि तीनों आरोपी गांव कुंडी के रहने वाले हैं और गांव कुंडी से ही तीनों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने 18 नवंबर को वारदात को अंजाम देने के अलावा एक वारदात को रामगढ़ में अंजाम दिया था और एक वारदात को पंचकूला सेक्टर 21 ठेके के पास वारदात को अंजाम दिया था.
रिमांड के दौरान पूछताछ
तीनों आरोपी लोगों को चाकू मारकर उनसे मोबाइल और पैसे लूट कर फरार हो जाते थे. जांच अधिकारी प्रदीप ने बताया कि एक आरोपी का नाम सनी है, दूसरे आरोपी का नाम पुन्नू जट है और तीसरे आरोपी का नाम अजय श्रीवास्तव है. पुलिस ने बताया कि गुरुवार को तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया था जहां से कोर्ट ने तीनो आरोपियों को 3 दिनों के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि रिमांड के दौरान आरोपियों से लुटे हुए सामान की बरामदगी की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः संधाला गांव में हुई हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार