पंचकूला: उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की सुरक्षा में सेंध लगने का मामला सामने आया है. पुलिस ने पीडब्लूडी रेस्ट हाउस से एक जेब कतरे को रंगे हाथों पकड़ कर हिरासत में लिया है. जेब कतरे का नाम मनीष है जो कि जिला पानीपत का निवासी है.
जेब कतरे ने उड़ाए 14 हजार रुपये
दरअसल हुआ यूं कि उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में जननायक जनता पार्टी की सदस्यता अभियान को लेकर समीक्षा बैठक लेने आए थे, जिस दौरान पार्टी के कार्यकर्ता दुष्यंत चौटाला का स्वागत कर रहे थे. उसी दौरान जुटी भीड़ में आरोपी ने महेंद्रगढ़ निवासी पीड़ित राजेश की जेब से 14 हजार रुपये निकाल लिए.
भीड़ ने पुलिस को सौंपा मनीष
मौके पर मौजूद लोगों और पुलिस ने उसे पैसे निकालते हुए देख लिया. लोगों ने उसकी पिटाई कर दी साथ ही वहां मौजूद को सौंप दिया. मौके पर मौजूद पुलिस आरोपी मनीष को पकड़ कर अपने साथ ले गई.
ये भी पढे़ं:- इंसाफ दे दो या मरने की इजाजत, सस्पेंड महिला अकाउंटेंट ने सीएम को पत्र लिख मांगी इच्छा मृत्यु
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
आपको बता दें कि पीड़ित का नाम राजेश है जो कि पंचकूला में महेंद्रगढ़ के जेजेपी जिलाध्यक्ष के साथ आया हुआ था. इसी दौरान स्वागत के समय आरोपी जेब कतरे ने राजेश की जेब पर हाथ साफ कर डाला तो वहां मौजूद लोगों ने उसे देख लिया. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी है.
ये भी पढे़ं:- अंबाला: अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन सख्त, रेहड़ी संचालकों के खिलाफ की गई कार्रवाई