पंचकूला: नए हिट एंड रन कानून में हुए बदलाव से भड़के ट्रक चालकों की हड़ताल से देशभर में असर दिख रहा है. हड़ताल से लोग परेशान है. वहीं, हरियाणा के जिला पंचकूला में भी मंगलवार शाम होते-होते पेट्रोल पंप पर तेल का स्टॉक खत्म होने की कगार पर पहुंच गया. आलम ये है कि दो पहिया वाहनों में केवल 200 रुपये और कारों में केवल 500 रुपये का ही तेल भरा जा रहा है. तेल जल्द खत्म न हो और अधिकांश वाहनों में डाला जा सके. इसलिए पेट्रोल प्रबंधक द्वारा यह फैसला लिया गया है.
हड़ताल से हाहाकार: पंचकूला सेक्टर-15 के सामने इंडस्ट्रियल एरिया फेज-2 स्थित पेट्रोल पंप पर लोगों की भारी भीड़ होने के चलते अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है. ऐसे में पेट्रोल प्रबंधक को अब पुलिस की मदद लेनी पड़ रही है. पेट्रोल पंप पर लंबी कतारें लग गई है. जिसके चलते आम जन प्रभावित हो रहा है. सड़क पर तैनात पुलिसकर्मी यातायात को संचालित कर रहे हैं. वहीं, पंप पर भी पुलिस बल तैनात है.
सूखने लगे पेट्रोल पंप: ट्रक चालकों की हड़ताल का असर इस कदर गहराता जा रहा है कि सुबह से रात तक स्थिति जस की तस है. जहां सुबह के समय पेट्रोल पंप पर तेल डलवाने के लिए पहुंचे लोगों की लाइन एक-एक किलोमीटर लंबी थी. वहीं, इस समय भी लोग भारी संख्या में पेट्रोल पंपों की ओर पहुंच रहे हैं. पंप के कर्मचारियों और मैनेजर के लिए भी सुबह से लोगों की भारी भीड़ से बनी स्थिति संभालना मुश्किल हुई पड़ी है.
आम जन परेशान: ट्रक चालकों की हड़ताल कब तक जारी रहेगी फिलहाल इस बारे समय सीमा निर्धारित नहीं है. नतीजतन लोगों में लगातार घबराहट का माहौल बना हुआ है. यही कारण है कि सभी अपने घरों से निकल कर यहां-वहां के पेट्रोल पंप पर पहुंचकर गाड़ियों में तेल डलवाने के प्रयास में जुटे हैं. कुल मिलाकर मंगलवार को पूरा दिन लोगों के लिए पेट्रोल पंप से तेल डलवाने की जद्दोजहद से थकान भर रहा है.
ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ में पेट्रोल-डीजल के लिए तरस रहे लोग,पंपों के बाहर लाइनें, तय की गई फ्यूल भरवाने की सीमा
ये भी पढ़ें: ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल के कारण पानीपत रिफाइनरी से सप्लाई पर असर, पेट्रोल-डीजल की हो सकती है किल्लत