पंचकूला: केंद्र सरकार ने 2020-21 का आम बजट पेश कर दिया है. बजट पर लोगों ने अपनी मिली-जुली राय दी है. ईटीवी भारत की टीम ने आम नागरिकों से इस बजट को लेकर राय जानी. इस बजट को लेकर अशोक शर्मा का कहना है कि सरकार द्वारा पेश किया गया आम बजट अच्छा है. उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को इस बजट में राहत दी गई है क्योंकि जिस प्रकार से टैक्स का स्लैब 50 लाख तक कर दिया गया है उससे कर्मचारियों को राहत मिलेगी और वह खुश होंगे.
बजट पर आमजन की प्रतिक्रिया
विजय कुमार का कहना है कि किसान की आय दोगुनी के जाने का फैसला अच्छा है क्योंकि किसान पहले ही बहुत कर्जदार है और आय दोगुना होने से किसानों को फायदा होगा और जो किसान आत्महत्या कर रहे थे. वे किसान अब आत्महत्या नहीं करेंगे. वहीं प्रत्येक जिले में किसानों के लिए बनाए जाने वाले वेयर हाउस पर विजय कुमार ने कहा कि वेयर हाउस खोलने से किसानों की फसलें बचेंगी.
स्वास्थ्य बजट पर दी ये राय
स्वास्थ्य विभाग के लिए 70 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान रखने पर डॉ. अमरजीत ने कहा कि अगर ये रुपये स्वास्थ्य विभाग के लिए खर्च किए जाते हैं तो यह एक सराहनीय कदम है. उन्होंने कहा कि इससे आमजन को मेडिकल सुविधाएं मिलेंगी.
प्रत्येक जिले में मेडिकल यूनिवर्सिटी खोले जाने के फैसले का स्वागत
वहीं प्रत्येक जिले के अस्पताल में मेडिकल यूनिवर्सिटी खोले जाने के फैसले को डॉ. अमरजीत ने सराहनीय कदम बताया. उन्होंने कहा कि मेडिकल यूनिवर्सिटी खुलने से बच्चे पढ़ाई करके डॉक्टर बन सकेंगे, क्योंकि पहले ही देश में डॉक्टर की कमी है और यदि प्रत्येक जिले के सरकारी अस्पताल में मेडिकल यूनिवर्सिटी खुलती है तो इससे मेडिकल के स्टूडेंट्स को फायदा होगा।
ये भी जाने- बजट 2020 : किसानों की आय बढ़ाने के लिए हुए 16 अहम फैसले
2024 तक प्रत्येक जिले में जन औषधि खोले जाने के सरकार के इस फैसले पर डॉक्टर अमरजीत ने कहा कि इससे आम मरीज को सस्ते दामों पर अच्छी दवाई बहुत आसानी से मिल पाएगी, क्योंकि अधिकतर जन औषधि केंद्र अस्पताल परिसर में ही होती है.