पंचकूला: हरियाणा के गुरुग्राम जिले से कोरोना वायरस का पहला केस पॉजिटिव पाया गया है. गुरुग्राम की रहने वाली 26 साल की युवती को कोरोना वायरस होने की पुष्टि हुई है. जिसके बाद हरियाणा स्वास्थ्य विभाग और ज्यादा अलर्ट हो गया है.
हरियाणा स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशक सूरजभान कंबोज ने बताया कि हरियाणा के गुरुग्राम से एक महिला का कोरोना वायरस का पॉजिटिव केस आया है. सूरजभान कंबोज ने बताया कि महिला को कोरोना वायरस के लक्षण थे और जिसके बाद उसका टेस्ट किया गया था, जोकि अब उसकी रिपोर्ट आ गई है और वो पॉजिटिव है.
उन्होंने बताया कि पीड़ित महिला को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है और ये महिला कुछ दिन पहले मलेशिया, इंडोनेशिया से होकर आई थी. अब तक 66 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं और 3 हजार के करीब लोग सर्विलेंस पर रखे गए थे.
ये भी पढ़िए: CORONA से लड़ने के लिए कैथल में बनाए गए कई आइसोलेशन वार्ड
सूरजभान कंबोज ने बताया कि कोरोना वायरस के चलते पंचकूला प्रशासन ने एडवाइजरी जारी की जा चुकी है. ऐसे मरीजों के लिए अलग से फ्लू कॉर्नर बना दिया गया है, जिन्हें खांसी, जुकाम और बुखार है. कोरोना वायरस के चलते डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ की छुट्टियां कैंसिल कर दी गई रखी है.