पंचकूला: शहर के 2 बड़े होटलों पर सीलिंग की तलवार लटक रही है. नगर निगम की ओर से प्रॉपर्टी टैक्स जमा नहीं करवाने के चलते होटलों को सेक्शन 130 के तहत नोटिस दिया है. अगले कुछ दिनों में अगर इन होटल प्रबंधकों की ओर से टैक्स जमा नहीं करवाया गया तो इन होटलों को सील कर दिया जाएगा.
नगर निगम एग्जीक्यूटिव ऑफिसर जरनैल सिंह ने बताया कि प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाने के लिए इन होटलों को मौके दिए जा चुके हैं, लेकिन उसके बावजूद भी इनकी ओर से टैक्स नहीं जमा करवाया गया. जिसके बाद ये नोटिस दिया गया है.
ये भी पढ़िए: शहीदों के परिवार के लिए BSF की पहल, सूरजकुंड मेले में स्टॉल लगाकर बना रहे आत्मनिर्भर
बता दें कि सेक्टर 10 स्थित होटल 'केसी क्रॉस रोड' का 25 लाख रुपये और 'वेस्टर्न कोर्ट' होटल का 7 लाख 95 हजार रुपये टैक्स बकाया है. इन दोनों होटलों को पहले सेक्शन 104 का नोटिस देकर टैक्स जमा करवाने के लिए कहा गया था. उसके बाद इन्हें पर्सनल हियरिंग का समय दिया गया.
नगर निगम के एग्जीक्यूटिव ऑफिसर जरनैल सिंह ने बताया कि होटल 'वेस्टर्न कोर्ट' ने अपना बकाया टैक्स जमा करवा दिया है. उन्होंने बताया कि अब होटल 'केसी क्रॉस रोड' को अंतिम नोटिस दिया गया है और उनकी ओर से कहा गया है कि वो जल्द ही 5 दिनों में अपना बकाया टैक्स जमा करवा देंगे.
जरनैल सिंह ने बताया कि अगर अगले 5 दिनों में होटल 'केसी क्रॉस रोड' की ओर से बकाया टैक्स जमाना नहीं करवाया गया तो हरियाणा म्युनिसिपल कॉरपोरेशन एक्ट के तहत होटल को सील किए जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.