ETV Bharat / state

भारत सरकार द्वारा पंचकूला नगर निगम को किया गया खुले में शौच मुक्त घोषित

पंचकूला को भारत सरकार के आवासीय एवं शहरी मामले मंत्रालय ने शौच मुक्त घोषित किया है. निगम ने लगातार तीन बार खुले में शौच मुक्त उपलब्धि हासिल की है.

panchkula municipal corporation open defecation free
भारत सरकार द्वारा पंचकूला नगर निगम को किया गया खुले में शौच मुक्त घोषित
author img

By

Published : Jan 30, 2021, 8:25 PM IST

पंचकूला: भारत सरकार के आवासीय एवं शहरी मामले मंत्रालय ने नगर निगम पंचकूला को खुले में शौच मुक्त घोषित किया है. इससे पहले भी मंत्रालय द्वारा 2019-20 में भी ये उपलब्धि हासिल की थी. निगम ने लगातार तीन बार खुले में शौच मुक्त उपलब्धि हासिल की.

ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ में अभिनेता अक्षय कुमार और टॉयलेट क्लीनर कंपनी के खिलाफ शिकायत

इस बारे में आयुक्त आरके सिंह ने बताया कि भारत सरकार के आवासीय एवं शहरी मामले मंत्रालय ने बिना कोई सूचना औचक निरीक्षण किया और इस रिपोर्ट के बारे में निगम को अवगत करवाया. सर्वे की रिपोर्ट के आधार पर निगम को खुले में शौचमुक्त घोषित किया गया है.

उन्होंने बताया कि नगर निगम ने युद्धस्तर पर लोगों को खुले में शौच ना करने एवं शौचालय की उपलब्धता करवाया. विभिन्न सेक्टर की मार्केट, कॉलोनियों, झुग्गी झौपड़ी, स्लम एवं आम जनता के लिए शौचालय का निर्माण करवाकर सुविधा उपलब्ध करवाई गई है. इसके साथ-साथ अस्थाई शौचालय भी बनवाये गए हैं.

ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ के 3 दोस्तों ने ठुकराया गूगल का डेढ़ करोड़ का पैकेज, शुरू किया अपना स्टार्ट अप

आरके सिंह ने उपमंडल अधिकारी नागरिक पंचकूला की टीम एवं नगर निगम के कार्यकारी अधिकारी जरनैल सिंह की टीम, सीटीएल प्रदीप कुमार एवं एपीओ सचिन को विशेष तौर पर बधाई दी. उन्होंने कहा कि उनके अथक प्रयासों के फल स्वरुप ही नगर निगम क्षेत्र खुले में शौचमुक्त घोषित किया है.

स्वच्छ भारत सर्वेक्षण 2021 में इस ओडीएफ का विशेष तौर पर लाभ मिलेगा. उन्होंने शहर वासियों से अपील करते हुए कहा कि वो इसी प्रकार स्वच्छता अभियान में पूर्ण सहयोग दें, ताकि गत 56वें स्थान से अब की बार पहले नंबर पर आयें.

पंचकूला: भारत सरकार के आवासीय एवं शहरी मामले मंत्रालय ने नगर निगम पंचकूला को खुले में शौच मुक्त घोषित किया है. इससे पहले भी मंत्रालय द्वारा 2019-20 में भी ये उपलब्धि हासिल की थी. निगम ने लगातार तीन बार खुले में शौच मुक्त उपलब्धि हासिल की.

ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ में अभिनेता अक्षय कुमार और टॉयलेट क्लीनर कंपनी के खिलाफ शिकायत

इस बारे में आयुक्त आरके सिंह ने बताया कि भारत सरकार के आवासीय एवं शहरी मामले मंत्रालय ने बिना कोई सूचना औचक निरीक्षण किया और इस रिपोर्ट के बारे में निगम को अवगत करवाया. सर्वे की रिपोर्ट के आधार पर निगम को खुले में शौचमुक्त घोषित किया गया है.

उन्होंने बताया कि नगर निगम ने युद्धस्तर पर लोगों को खुले में शौच ना करने एवं शौचालय की उपलब्धता करवाया. विभिन्न सेक्टर की मार्केट, कॉलोनियों, झुग्गी झौपड़ी, स्लम एवं आम जनता के लिए शौचालय का निर्माण करवाकर सुविधा उपलब्ध करवाई गई है. इसके साथ-साथ अस्थाई शौचालय भी बनवाये गए हैं.

ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ के 3 दोस्तों ने ठुकराया गूगल का डेढ़ करोड़ का पैकेज, शुरू किया अपना स्टार्ट अप

आरके सिंह ने उपमंडल अधिकारी नागरिक पंचकूला की टीम एवं नगर निगम के कार्यकारी अधिकारी जरनैल सिंह की टीम, सीटीएल प्रदीप कुमार एवं एपीओ सचिन को विशेष तौर पर बधाई दी. उन्होंने कहा कि उनके अथक प्रयासों के फल स्वरुप ही नगर निगम क्षेत्र खुले में शौचमुक्त घोषित किया है.

स्वच्छ भारत सर्वेक्षण 2021 में इस ओडीएफ का विशेष तौर पर लाभ मिलेगा. उन्होंने शहर वासियों से अपील करते हुए कहा कि वो इसी प्रकार स्वच्छता अभियान में पूर्ण सहयोग दें, ताकि गत 56वें स्थान से अब की बार पहले नंबर पर आयें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.